रेल प्रबंधक ने किया व्यवस्था का निरीक्षण

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

drm_inspectionबिलासपुर–नवनियुक्त बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक बी.गोपीनाथ मलिया ने रेलवे स्टेशन आरआरआई केबिन, कोचिंग डिपो और बीसीएन डिपो का निरीक्षण किया।  मलिया ने यात्री सुविधाओं पर विशेष तरजीह देने को कहा। उन्होने बिलासपुर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, जन-आहार, केटरिंग स्टाॅल, यात्री प्रतीक्षालय, एस्केलेटर, लिफ्ट,रिटायरिंग रूम और डाॅरमेटरी का भी निरीक्षण किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधनक ने अपने अधीनस्थों के साथ आज ताबड़तोड़ निरीक्षण अभियान चलाया। बिलासपुर यार्ड और यार्ड में स्थित आरआरआई केबिन की निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मलिया ने कोचिंग काम्प्लेक्स पहुंचकर मशीनीकृत लाॅड्री, वाशिंग पिट में गाडियों साफ सफाई, सिंक लाइन पिट में होने वाली कोचों की मरम्मत का निरीक्षण के बाद मंडल यांत्रिक विभाग के नवनिर्मित स्वचालित निरीक्षण यान को भी देखा।

मलिया ने बीसीएन डिपो और बीसीएन डिपो में वेगन के मरम्मत कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। जरूरी जानकारी देने के बाद कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान वरिय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि गौतम, वरिय मंडल परिचालन प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव, वरिय मंडल इंजीनियर आ.के.वाजपेयी, मंडल संकेत और दूरसंचार इंजीनियर एस. मुखर्जी, मंडल यांत्रिक इंजीनियर एस.के.सेनापती, मंडल विद्युत इंजीनियर  यू.के.गनवीर,मुख्य स्टेशन प्रबंधक किशोर निखारे समेत कई अधिकारी मौजूद थे

 

Share This Article
close