रेल प्रशासन ने किया पीआरएस, यूटीएस का विस्तार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर—-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनो रेल मंडलो  में आरक्षित टिकट प्रणाली और आरक्षित टिकट सह अनारक्षित टिकट की सुविधाओं का विस्तार किया है।  तीनों मंडलों कें महत्वपूर्ण स्टेशनों समेत चुनिंदा पोस्ट आफिसों में भी पीआरएस की सुविधा दी गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रेलवे जनसंपर्क से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर रेल मंडल में आरक्षित टिकट की सुविधा 24 स्थानों पर और आरक्षित टिकट सह अनारक्षित टिकट की सुविधा 31 स्थानों पर की गयी है। रायपुर रेल मंडल में भी आरक्षित और अनारक्षित टिकट की सुविधा 14  और 11 स्थानों पर होगी। नागपुर रेल मंडल में  आरक्षित टिकट प्रणाली की सुविधा 25 स्थानों पर जबकि आरक्षित टिकट सह अनारक्षित टिकट की सुविधा 27 स्थानों की गयी है।ो

          रेल प्रशासन के अनसुार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नयी व्यवस्था के बाद पीआरएस की संख्या 63 और यूटीएस की कुल संख्या 69 हो गयी है। इसके अलावा तीनों मंडलों में 41 कम्प्यूट्रीकृत अनारक्षित टिकट प्रणाली यूटीएस भी संचालित हो रही है। बिलासपुर रेल मंडल के पाराडोल में भी 29 नवम्बर से यूटीएस की सुविधा दी गयी है।

close