रोड ओपन सर्चिग के दौरान मिला प्रेशर कुकर आईईडी को किया डिफ्यूज

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
chhattisgarh local news,cgwall,news portal,chhattisgarh,breaking news,bilaspurनारायणपुर।45 वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के गश्त दल के जवानों ने सोमवार 15 अप्रैल का ओरछा सड़क पर मुरूम खदान नाला के पास पगडण्डी रास्ता में एक प्रेशर कुकर आईईडी लगी मिली, जिसे तत्काल डिफ्यूज किया।उप सेनानी (आप्स सतीष सिंह ने बताया कि 45 वीं वाहिनी के पुलिस बल के जवान धनौरा से रायनार के लिए रोड ओपन की जांच के लिए निकलने थे। रोड एरिया सर्चिग के दौरान उन्हें धनौरा से लगभग 2 किलोमीटर दूर मुररूम खदान नाला के पास पगडण्डी रास्सा में एक 5 किलोग्राम का प्रेशर कुकर आईईडी लगी मिली। त्वरित कार्यवाही करते बीडीडीएस टीम को बुलाकर डिफ्यूज कराया गया। उन्होंने कहा कि एक बड़ी दुर्घटना होने से टली।  सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close