लन्दन से पहुंचे 20 यात्रियों को कोरोना,छग मे भी अलर्ट,दिशा-निर्देश जारी

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।भारत में दर्ज किए जा रहे कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है।बीते 24 घंटे में संक्रमण के 19556 नए मामले सामने आए हैं। 2 जुलाई के बाद से रोजाना आ रहेमामलों में यह रिकॉर्ड कमी है ।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पुष्टि की है कि ब्रिटेन में कहर बरपा रहा कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन भारत में अभी तक नहीं मिला है। पिछले 36 घंटों में इंग्लैंड से भारत पहुंचे यात्रियों में से 20 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनकी टेस्ट रिपोर्ट पुणे की लैब में भेजी जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि इनमें पाया गया वायरस ब्रिटेन में मिला नया वायरस तो नहीं है। वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 16 हजार के नीचे पहुंच गई है। नए संक्रमितों से ज्यादा रिकवर होने से यही स्थिति बनी है ।मंगलवार को 1380 ने संक्रमितों की पुष्टि हुई। वहीं 1399 मरीज रिकवर हुए हैं ।एक्टिव केस घटकर 15879 हो गए हैं।हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक करे व देश प्रदेश की खबरों से रहे अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

नोवेल कोरोना वायरस के नए वेरिएन्ट के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के माध्यम से यू.के. (यूनाइटेड किंगडम) से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि यूनाईटेड किंगडम से भारत पहुंचने वाले एवं छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के एयरपोर्ट अथवा अन्य मार्ग से राज्य में आने पर देश के एयरपोर्ट पर कराए गए आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट रिपोर्ट की जांच की जाए। इसके साथ ही रिपोर्ट पॉजीटिव होने पर एसओपी अनुसार संस्थागत क्वारेंटाइन, कोविड केयर सेन्टर या अस्पताल में रखा जाए। जारी निर्देश में फ्लाईट में पॉजीटिव यात्री के कान्टेक्ट हेतु निर्धारित एसओपी अनुसार कार्रवाई करने कहा गया है। रिपोर्ट निगेटिव होने पर यात्रियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित एसओपी अनुसार स्वयं को 14 दिवस होम आईसोलेशन में रहने की सलाह देने को कहा गया है। इसके साथ ही प्रतिदिन पालन और फॉलोअप के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close