लाइसेंस मिलते ही एयर कनेक्टिविटी से जुड़ जाएगा बिलासपुर..कलेक्टर ने एयरपोर्ट में ली अफसरों की मीटिंग

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर  ।  कलेक्टर  पी दयानंद ने आज यहां चकरभाटा एयरपोर्ट में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने चकरभाटा एयरपोर्ट में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। श्री दयानंद ने एयरपोर्ट में बीएसएनएल के अधिकारियों को तत्काल रूप से लीज लाईन बिछाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिये लीज लाईन का काम तुरंत शुरु किया जाए। बीएसएनएल के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि दस दिन के अंदर लीज लाईन पूरी तरह बिछा दी जाएगी। श्री दयानंद ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को सिक्टयूरिटी स्टॉफ एवं एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टॉफ के लिये कमरे बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तीन शिफ्ट में सिक्यूरिट एवं ग्राउंड स्टॉफ के लोग काम करेंगे ऐसे में उनके लिये तुरंत ऑफिस एवं कमरों का निर्माण शुरु करें। उन्होंने फायर ब्रिगेड को पानी उपलब्धता के लिये अंडर ग्राउंड वाटर टैंक बनाने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एयरपोर्ट के लिये एंबुलेंस खरीदी के निर्देश दिये। इसके साथ ही प्राथमिक चिकित्सा के लिये एक कमरा आरक्षित करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि चकरभाटा एयरपोर्ट में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लाईसेंस के लिये जिला प्रशासन की तरफ से आवेदन कर दिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि कुछ औपचारिकताएं ही शेष रह गई हैं। जल्द ही लाईसेंस मिलते ही बिलासपुर एयर कनेक्टिविटी से जुड़ जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
close