लाखों बच्चों ने पीया जीवन का दो घूंट

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG_20150929_144858बिलासपुर—पोलियो टीकाकरण अभियान की आज से शुरूवात की गई है। प्रथम चरण में जिले के विभिन्न इलाको में 19हजार 13 बूथ बनाए गये। शहरी क्षेत्र में 60 हजार बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया। ग्राणीण क्षेत्रो में 2 लाख 40 हजार बच्चो को पोलियो ड्राप्ट पिलाया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                छत्तीसगढ़ को पोलियो मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में राज्य शासन लगातार प्रयास कर रहा है। हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान की शुरूवात की गई है।बिलासपुर जिले में 19 हजार 13 पल्स पोलियो सेन्टर में बच्चों को जीवन का दो घूंट पिलाया गया। स्वास्थ्य अधिकारी एसपी सक्सेना ने बताया कि शासन ने शहरी क्षेत्रो में 60 हजार बच्चो को पोलिया ड्राप्ट और टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। ग्रामीण क्षेत्रो में 2लाख 40 हजार बच्चो को पोलियो ड्राप्ट पिलाया गया है।

 

close