लापरवाही के कारण महिला की मौत, टॉर्च की रोशनी में किया था ऑपरेशन

Shri Mi
1 Min Read

Bihar Hospital, Torch Light Operation,पटना।बिहार के सहरसा जिले के सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा टॉर्च से किये गए ऑपरेशन की लापरवाही का मामला सामने आया था। मरीज की जान से खिलवाड़ करते हुए डॉक्टरों ने बिजली न होने पर महिला का ऑपरेशन टॉर्च की रोशनी में कर डाला। इस मामले में ताज़ा जानकारी के मुताबिक, महिला की देर रात मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि महिला की मौत प्रशासन और उनके द्वारा की गई लापरवाही के कारण हुई है।महिला के रिश्तेदार ओमकार ने कहा, ‘हम इलाज से संतुष्ट नहीं थे इसलिए हमने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वे कह रहे थे कि वह ठीक है। अचानक उन्होंने हमें मरीज को पटना लेने के लिए कहा, जहां उन्होंने कहा कि उनकी हड्डियां टूटी हुई है और आंतरिक चोटे भी है। अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि ऑपरेशन के दौरान न ही अस्पताल में बिजली थी और न ही जेनरेटर की कोई व्यवस्था की गई थी। हालांकि इस मुद्दे को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। अस्पताल की लापरवाही का एक वीडियो सामने आया था जिसमे डॉक्टर टॉर्च की रोशनी का इस्तेमाल कर महिला का ऑपरेशन कर रहे थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close