लायन्स क्लब ने किया वरिष्ठजन का सम्मान

Chief Editor
3 Min Read

lions samman 1

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर ।  लायंस क्लब  बिलासपुर की ओर से वृद्ध दिवस पर रामलीला मैदान में वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। जिसमें प्रकृतिक चिकित्सा, योग और एक्यूप्रेसर सेवा समिति में लोगों का निःशुल्क सेवा करने वाले डा. एन.पी. तिवारी,आर.बी.पाठक, आर.के. बुधौलिया, आर.बी. शाह. डा. मोहन श्रीवास्तव, वी.वी. राव, श्रीमती पी. कुसुम और श्रीमती यशोधरा का श्रीफल एवं शाल भेटकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर सभा को लायंस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष ला. गुरदीप अजमानी, सचिव ला. चरणजीत सिंह गंभीर, राकेश पाण्डेय और एन.पी तिवारी ने सम्बोधित किया

विश्व रक्दान दिवस पर लायंस क्लब बिलासपुर की ओर से एकता ब्लड बैंक मगर पारा में रक्तदान शिविर का आयोजन किय गया। जिसमें प्रमुखता से सचिव चरणजीत सिंह गंभीर , हर्ष ट्यूटोरियल के स्टूडेंट, झारसुगड़ा से आए राजेश गाँधी, हेमा साहू, लीला साहू, दर्शन कुर्रे , भागवत सोनवानी सहित कई लोगों ने रक्तदान किया।

lions samman 3

हेमू नगर स्थित मरीमाई रोड पर  ब्रह्म आश्रम में निवासरत् कुष्ठरोगियों के साथ बिलासपुर लायन्स क्लब के सदस्यों ने संगीत कार्यक्रम का आयोजन रखा। जिसमें कुष्ठरोगियों और नि-शक्तजन की ओर से मधुर-कर्णप्रिय भजन और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। सभी गायक और वादक को नगद राशि के साथ पुरस्कृत किया गया ।  कार्यक्रम के अंत में लायंस क्लब की ओर से सभी लोगों को फल, मिष्ठान के साथ ही दैनिक उपयोग में काम आने वाले कपड़े व अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। ब्रह्म आश्रम के लोगों ने अत्यधिक स्नेह दिखाते हुए, लायन्स क्लब के सदस्यों से पुनः आने का आग्रह किया।

lions samman 2

 

महात्मा गाँधी की जयंती पर लायंस क्लब द्वारा गाँधी जी की प्रतिमा और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्या र्पण करते हुए उनके कार्यों को याद किया गया।

 इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष गुरदीप सिंह अजमानी, सचिव चरणजीत सिंह गंभीर, कोषाध्यक्ष अरविंद दीक्षित, जोन चेयर पर्सन श्रीकांत सहारे, किसन बुधिया, अजीत सिंह टुटेजा, मंजीत सिंह अरोरा, सुभाष अग्रवाल ,राकेश पाण्डेय, नंदलाल पुरी, अमरजीत सिंह टुटेजा, अमरजीत सिंह दुआ, दिलीप भंडारी, असीत पाल जुनेजा,महेन्द्र सिंह छाबड़ा, अशोक अग्रवाल, नरेन्द्र पाल गाँधी, भूपेन्द्र गाँधी, देवेन्द्र टुटेजा, प्रकाश अग्रवाल, शिव अग्रवाल, आई.एम. सागर, और राजेश गाँधी उपस्थित थे।

 

 

close