लालपुर में मध्यप्रदेश का विदेशी मदिरा जब्त 2 प्रकरण दर्ज,1 आरोपी गया जेल

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर।उपायुक्त आबकारी जी.के.भगत संभागीय उड़नदस्ता संभाग बिलासपुर के निर्देशन में संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर टीम के द्वारा भारी मात्रा में मदिरा बरामद कर बड़ी कार्यवाही की गई। 23 अप्रैल को आबकारी उपनिरीक्षक श्री राजेन्द्र नाथ तिवारी संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर संभाग बिलासपुर छत्तीसगढ़ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लालपुर थाना गौरेला में बबलू उर्फ हीरा सिंह राठौर के द्वारा अपने कब्जे में भारी मात्रा में विदेशी मदिरा गोवा शराब मध्यप्रदेश का रखी गई है।

आबकारी उपनिरीक्षक के द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने स्टाफ के साथ ग्राम लालपुर स्थित बबलू उर्फ हीरा सिंह के यहां दबिश दी गई।

मौके पर तलाशी के दौरान 50 पाव गोवा व्हिस्की शराब मध्यप्रदेश का बरामद कर जप्ती की गई। उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)क, 34(2) एवं 59 (क) के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेण्ड्रा रोड मंे 23 अप्रैल 2019 को पेश किया गया। वहां से 14 दिनों की रिमाण्ड पर आरोपी को जेल भेज दिया गया। एक अन्य प्रकरण में 20 पाव मध्यप्रदेश का गोवा व्हिस्की शराब जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।

दबिश दी गई टीम में आबकारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र नाथ तिवारी के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक मुन्नालाल महिलांग, घनश्याम प्रधान एवं आबकारी आरक्षक नेल्सन लबेट, प्रकाश सिंह, राजेन्द्र बिन्द तथा वाहन चालक अविनाश चंद्रिकापुरे शामिल थे। भारी मात्रा में शराब बरामद कर आरोपियों पर कार्यवाही किए जाने से शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों में दहशत व्याप्त है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close