लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने पेंड्रा में पुलिस का फ्लैग मार्च, कोरबा जिले की सीमा से लगे क्षेत्रों में चौकसी बढ़ी

Shri Mi

पेंड्रा(जयंत पाण्डेय)।कोरोना समस्या को देखते हुए जिले में 48 घंटे का टोटल लॉक डाउन का, आमजनों को पालन कराने पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी पेंड्रा एवं पुलिस स्टाफ के साथ नगर पंचायत क्षेत्र पेंड्रा के चौक चौराहों,गली, मोहल्लों में फ्लैग मार्च कर लाउड हेलर से आम जनों को घर में रहने हेतु अपील की।कोरोना संक्रमण के कारण देश मे लॉकडाउन का समय बढ़ा कर 3 मई किया है जिस कारण से छतीसगढ़ के सभी जिलों को तीन जोनों में बांटते हुए 3 मई तक लॉकडाउन और धारा 144 बढ़ा दी गयी है,पेंड्रा में पूर्णतः बंद का आह्वान किया गया है जिसमें आमजनों का सहयोग सराहनीय है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

वही छत्तीसगढ़ के एकमात्र रेड जोन कोरबा जिले से सीमाएं लगी होने के कारण पुलिस विभाग किसी भी तरह की कोताही बरतने तैयार नही है। लगातार जिले की सीमाओं पर पुलिसकर्मियों के साथ ही सीसीटीवी के द्वारा भी चौकसी की जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close