लॉकडाउन के दौरान जुआं खोरी, पुलिस के छापे में रंगे हाथ पकड़े गए 9 जुआरी

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।इस भीषण महामारी के दौर में जहाँ एक ओर प्रशासन इससे बचने के लिए तरह तरह के उपाय से जी जान से जुटा हुआ है और सोशल डिस्टेंसींग के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने में लगा हुआ है, वही कुछ लोग इसको मानना ही नही चाहते और इसका उल्लंघन करते हैं। इसी क्रम मे मुखबिर से सूचना के आधार पर एस.पी.प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार सी.एस.पी.आर. एन .यादव के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार तथा अन्य सहयोगी बल के साथ घेराबंदीकर कुदूदंड पुन्च्मूखि हनुमान मंदिर के पास जुआं खेलते 9 जुआरियों को रंगे हाथों धर दबोचा।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जुआरियों के पास से 74500/नगद , 7 मोबाइल, 1दरी तथा 52ताश पत्ती जब्ती की गयी,गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ कोविद-19 कारण लागू धारा 144 के उल्लंघन जाफ्ता फौजदारी के तहत मामला दर्ज किया गया है,गिरफ्तार् लोगों के नाम इस प्रकार हैं1,श्रीकांत तिवारी पिताशिव तिवारी,निवासी शुभम विहार 2,करीम खान पिता रफीक़ खान निवासी आज़ाद चौक मंगला,3,सुनील कश्यप पिता कृपाल कश्यप निवासी कुदूदंड,4 दशरथ कश्यप पिता शिवबली कश्यप निवासी कुदूदंड,5 रवि तिवारी पिता बी. एन. तिवारी गीतांजली पार्क मंगला,6 अशोक सिंह पिता जगदीश सिंह कुदूदंड 7 श्याम कश्यप पिता रामचंद्र कश्यप निवासी कुदूदंड,8 प्रथम ठाकुर पिता गोरे सिंह ठाकुर निवासी कुदूदंड ,9 प्रमोद ठाकुर पिता संतू ठाकुर निवासी 27 खोली हैं.

इस कार्यवाही में सिविल लाइन थाने से मुख्य रूप से एस .आई.मोहन भारद्वाज ,एस.आई. सँजय बरेठ,एस. आई .पाठक स.ऊप.निरीक्षक हेमंत आदित्य, आरक्षक जय साहू,सरफराज खान,विकास यादव, संजीव,आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

close