लॉकडाउन में भी रात तक खुली थीं दुकानें,फ्लाइंग स्क्वॉड ने बंद कराईं और वसूल किया जुर्माना

Shri Mi
2 Min Read

दुर्ग।नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में नगर निगम की टीम दुकानों पर सतत निगरानी बनाकर रखी हुई है इसी के तहत नेहरू नगर क्षेत्र में जूसी फैक्ट्री के संचालक एपी चंद्राकर द्वारा बीती रात 9ः00 बजे तक दुकान खोलकर व्यवसाय किया जा रहा था समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने पर उड़नदस्ता की टीम एवं पुलिस बल द्वारा दुकान को बंद करने की कार्यवाही की गई साथ ही 2000 रुपए का जुर्माना लिया गया। दुकान को खोलने एवं बंद करने का एक निर्धारित समय तय किया गया है ताकि इन समय पर जरूरत की चीजें मिल सके इसके बाद भी दुकान खोलकर भीड़ बढ़ाने वाले पर निगम की टीम कार्यवाही कर रही है।सीजीवालडॉटकॉम व्हाट्सएप के (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये,और पाये देश-प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज भी कई दुकानों में कार्यवाही की गई जो आदेशों का उल्लंघन कर रहे थे। वार्ड क्रमांक 26 श्याम स्वीट्स द्वारा दुकान खोल कर सामग्री विक्रय किया जा रहा था जिसको बंद कराकर 10000 रुपए जुर्माना वसूला गया। एम जलालुद्दीन के अन्ना किराना एवं जनरल स्टोर वार्ड क्रमांक 27 द्वारा एक्सपायरी सामान का विक्रय करने तथा किसी भी प्रकार का लाइसेंस नहीं पाए जाने पर 5000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

गणपति जनरल स्टोर्स हाउसिंग बोर्ड के द्वारा डिस्पोजल विक्रय किए जाने पर 1000 रुपए जुर्माना, अहमद किराना स्टोर हाउसिंग बोर्ड के पास गुमास्ता लाइसेंस नहीं होने पर तथा अधिक दाम पर गुटखा पाउच बेचने पर 2000 रुपए जुर्माना, सिंह किराना स्टोर छावनी चैक के पास लाइसेंस नहीं होने पर 1000 रुपए जुर्माना, मद्रास किराना स्टोर सर्कुलर मार्केट से 500 रुपए जुर्माना, साहू किराना दुकान द्वारा दुकान में भीड़ बनाए जाने पर 2000 रुपए जुर्माना की कार्यवाही की गई। लॉक डाउन के दौरान निर्धारित समय के पश्चात दुकानों के खुलने, भीड़ बढ़ाने, कालाबाजारी इत्यादि को लेकर निगम का अमला सक्रिय है और नियमों की अवहेलना करने वालों पर रात्रि में भी कार्यवाही की जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close