लॉकडाउन में सराहनीय पहलः शीतल जल के लिए पुलिस कर्मियों को मटका वितरित

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । शहर के विभिन्न स्थानों में जहां पर लॉक डाउन के चलते लोक व्यवस्था बनाये रखने पुलिस बल की तैनाती की गई है वहाँ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दंपत्ति अमियकान्त तिवारी और डॉ. अनुभूति तिवारी , ग़ालिब द्विवेदी , भारत गुलाबानी के द्वारा घड़ा /मटका वितरित किया गया । 

.

पुलिस बल के सेनानी अत्यंत गर्मी में अपने कर्तव्य निष्ठ तरीके से आम जनमानस को अपनी सेवाएँ दे रहे है किंतु उनकी परेशानियों की तरफ किसी का ध्यान नही दिया गया । जिसकी सुध अधिवक्ता दंपत्ति लेते हुए मानवीय आधार पर मटका वितरण किया गया । ताकि इस गर्मी में सेनानियों को शीतल जल प्राप्त हो सके । 
इस तारतम्य में थाना सिरगिट्टी के थाना प्रभारी शान्त साहू के साथ आरक्षी केंद्र सिरगिट्टी, सिरगिट्टी चौराहा में घड़ा/मटकी वितरित किया गया । तत्पश्चात महाराणा चौक में पुलिस बल को वितरित किया गया । इसके पश्चात थाना सिविल लाइन के अंतर्गत प्रभारी परिवेश तिवारी के साथ मंदिर चौक, नेहरू चौक , सत्यम चौक , और आरक्षी केंद्र सिविल लाइंस में घड़ा वितरण किया गया । इस संव्यवहार के तहत ट्रैफिक थाना बिलासपुर में भी रोहित बघेल के माध्यम से मटकी वितरित किया गया । 
इस पूरे प्रक्रम में अडोनाई फार्मा के रितेश नाथ का भी योगदान सराहनीय रहा । उनके द्वारा ट्रैफिक थाना और सिविल लाइंस को अपनी ओर से सेनेटाइजर वितरित किया गया । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा, सीएसपी  आर एन यादव और विश्व दीपक त्रिपाठी उपस्थित रहे । थाना प्रभारी परिवेश तिवारी , थाना प्रभारी शान्त साहू का सक्रिय सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया । 
आगामी तिथि में जनसहयोग के द्वितीय चरण में अधिवक्ता दंपत्ति अपने सहयोगियों ग़ालिब द्विवेदी, भारत गुलाबानी और रितेश नाथ के साथ थाना क्षेत्र कोतवाली और तारबाहर में भी मटकी वितरित किया जाएगा ।

close