लॉकडाउन : रायपुर में बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर सख्ती, रविवार को सिर्फ दूध ,दवा और पेट्रोल की दुकानें ही खुलेंगी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं लेने वाले और बेवजह घर से बाहर निकालने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शाम से ही शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस फोर्स मुस्तैद हो गई है। इसी बीच प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि रविवार को सिर्फ दूध, दवा और पेट्रोल की दुकानें ही खुली रहेंगी। वहीं, स​ब्जी और किराना की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है सड़कों में भीड़ कम करने के लिए ऐसा फैसला लिया गया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं लेने वाले और बेवजह घर से बाहर निकालने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शाम से ही शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस फोर्स मुस्तैद हो गई है। इसी बीच प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि रविवार को सिर्फ दूध, दवा और पेट्रोल की दुकानें ही खुली रहेंगी। वहीं, स​ब्जी और किराना की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है सड़कों में भीड़ कम करने के लिए ऐसा फैसला लिया गया है।

शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ. एस. भारती दासन,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ़ शेख एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा शहर में लॉकडाउन का जायज़ा लिया गया।कोई भी व्यक्ति यदि बेवजह घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।कृपया लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close