लॉकडाउन-सोमवार को राजधानी में लॉकडाउन को लेकर बुलायी गयी मीटिंग,प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में होगा निर्णय,लॉकडाउन बढ़ेगा या फिर खत्म होगा

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।कोरोना संक्रमण के चलते अलग-अलग जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर सोमवार को मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। कहा जा रहा है कि रायपुर में कुछ छूट के साथ लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। इससे परे प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने लॉकडाउन की अवधि हफ्तेभर और बढ़ाने की मांग की है। रायपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। न सिर्फ रायपुर बल्कि दर्जनभर जिलों में लॉकडाउन प्रभावशील है। एक हफ्ते के लॉकडाउन के बाद संक्रमण में थोड़ी कमी आई है लेकिन व्यापारी संगठन लॉकडाउन खोलने पर जोर दे रहा है।  मुख्यमंत्री श्री बघेल कल अपने निवास पर प्रभारी मंत्रियों से रायशुमारी करेंगे.सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन अवधि हफ्तेभर और बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण संपूर्ण छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय काफी सराहनीय है। प्रदेश के शासकीय सेवक नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एक योद्धा की तरह मैदान में डटे हुए हैं।

ग़ौरतलब है की 22 सितंबर से लगे एक सप्ताह के लॉकडाउन की मियाद 28 सितंबर की रात खत्म हो रही है। लिहाजा कल दोपहर बुलायी गयी बैठक में ये निर्णय लिया जायेगा कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाये या नहीं। हालांकि कोरोना के आंकड़ों में इस लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिली है।

close