लॉक डाउन में शराब दुकानें बंद , सामने आ रहे कच्ची शराब बनाने के मामले, DGP अवस्थी का आदेश- विशेष दस्ता बना कर कार्रवाई करें

Shri Mi

रायपुर।सोमवार शाम पुलिस मुख्यालय रायपुर से दो आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार कोरोनावायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में पुलिस अधिकारियों द्वारा जिला बटालियन,थाना/चौकी व कंपनी इत्यादि के सभी निरीक्षण /आकस्मिक निरीक्षणों को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है।साथ ही एक अन्य आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा शासकीय शराब की दुकानों को बंद किए जाने के बाद बहुत से गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाये जाने के मामले सामने आए हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आदेशित किया गया है कि पुलिस अधीक्षक गण आबकारी विभाग को साथ लेकर विशेष दस्ता तैयार करें और अवैध रूप से किए जा रहे शराब निर्माण बिक्री पर तत्काल प्रभावी अंकुश लगाएं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close