लोकसभा चुनावः जिला पंचायत सीईओ होंगी नोडल अधिकारी…कलेक्टर ने दी अधिकारियों को जिम्मेदारी..

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. संजय अलंग ने लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के लिए विभिन्न शाखाओं में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच कार्यों का बंटवारा किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने  अधिकारियों को नाम निर्देशन शाखा, ई.व्ही.एम. व्यवस्था शाखा, प्रशिक्षण शाखा, वाहन व्यवस्था शाखा, यातायात व्यवस्था, निर्वाचन सामग्री शाखा, आदर्श आचरण संहिता, शिकायत, समाधान शाखा, निर्वाचन व्यय शाखा एवं विभिन्न विधानसभाओं के लिए सेक्टर आॅफिसर और जोनल आॅफिसर का दायित्व सौंपा है।
                   लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के मद्देनजर पृथक-पृथक शाखाओं का गठन किया है। नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए शाखाओं का प्रभार भी दिया है। नाम निर्देशन शाखा के लिए नोडल अधिकारी फरिहा आलम सिद्दकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, ई.व्ही.एम. व्यवस्था शाखा का प्रभार प्रभाकर पाण्डेय आयुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर, प्रशिक्षण शाखा की जिम्मेदारी कुणाल दुदावत् सहायक कलेक्टर, वाहन व्यवस्था शाखा के लिए विरेन्द्र लकड़ा डिप्टी कलेक्टर, यातायात व्यवस्था को ए.आर. टण्डन के हवाले किया गया है।
             निर्वाचन सामग्री शाखा का प्रभार दिव्या अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर, आदर्श आचरण संहिता/शिकायत/समाधान शाखा की जिम्मेदारी आशुतोष चतुर्वेदी डिप्टी कलेक्टर, निर्वाचन व्यय शाखा आर.बी.वर्मा संयुक्त संचालक वित्त नगर निगम, कानून व्यवस्था बी.एस. उईके अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को दी गयी है। मतपत्र व्यवस्था शाखा की जिम्मेदारी करूणा पाण्डेय द्विवेदी वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, स्वीप प्लान, क्रियान्वयन और नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी फरिहा आलम सिद्दकी के कंधो पर रहेगी।
                           कलेक्टर ने लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के लिए विभिन्न विधानसभाओं में सेक्टर आॅफिसर/जोनल आॅफिसर की भी पदस्थापना की है। लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र कोरबा के क्षेत्र में परिसीमित बिलासपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही में 23 सेक्टर आफिसर/ जोनल आॅफिसर की नियुक्ति की गई है। लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 कोटा में 25 सेक्टर आॅफिसर/जोनल आॅफिसर की नियुक्ति हुई है। लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28 तखतपुर में 21 सेक्टर आॅफिसर/जोनल आॅफिसर की नियुक्ति है। लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 29 बिल्हा में 19 सेक्टर आॅफिसर/जोनल आॅफिसर की नियुक्ति की गई है। लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 30 बिलासपुर में 23 सेक्टर आॅफिसर/जोनल आॅफिसर की नियुक्ति की गई है। लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 31 बेलतरा में 29 सेक्टर आॅफिसर/जोनल आॅफिसर की नियुक्ति की गई है। लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32 मस्तूरी में 31 सेक्टर आफिसर/जोनल आॅफिसर की नियुक्ति की गई है।
                    लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के अन्य कार्यों का संपादन, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल का भी गठन कलेक्टर ने किया है।
Share This Article
close