लोकसभा चुनावः अब तक 20 निक्षेप पत्रों की हुई विक्री..पांचवे दिन 3 अभ्यर्थियों का नामांकन जमा..4 ने खरीदा फार्म

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर— प्रारूप प्रकाशन के बाद पांचवे दिन चार पांचवें दिन तीन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। जबकि चार अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा। नामकांन दाखिल करने वालों में प्रमुख नाम कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव और भाजपा से अरूण साव का नाम प्रमुख है।
                   लोकसभा निर्वाचन 2019  बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पांचवें दिन मंगलवार को तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। चार अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा।
               मंगलवार को नामांकन दाखिल करने वालों में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से अटल श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी से अरूण साव और स्वाभिमान पार्टी से पुरन लाल छाबरिया का नाम है।
                 इसके अलावा मंगलवार को जिन 4 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा उनके नाम क्रमशः रंजीत इन्द्रसेन मोगरे, हरीश कुमार मांडवा, मनोज कुमार बिरको और रामकुमार घृतलहरे है। घृतलहरे ने भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी से नामांकन खरीदा है। इसके अलावा सभी अभ्यर्थी निर्दलीय हैं।
                               प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल  20 अभ्यर्थियो ने निर्देशन पत्र खरीदा है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए नामांकन फार्म की राशि 25 हजार रूपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 12 हजार 500 रूपये भुगतान करना पड़ा है।
close