लोकसभा चुनाव-ट्रेनिंग में अनुपस्थित सात सेक्टर ऑफिसरों को शो-काज नोटिस जारी

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने रविवार को लोकसभा निर्वाचन कार्यों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित सात सेक्टर ऑफिसरों केएल ठाकुर वन परिक्षेत्र अधिकारी, छोटेडोंगर, खेमेश्वर पाणिग्रही, बीईओ नारायणपुर, एफ टोप्पो कार्यपालन अभियंता और मनीराम मरकाम सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग, केएस मसराम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आदिमजाति तथा आशीष डे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा को शो.काज नोटिस जारी किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी नोटिस पत्र में निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में रूचि नहीं ली जाना तथा शासकीय कार्यों के जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन नहीं किया जाने का लेख करते हुए मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ;आचरणद्ध नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम 02 का उल्लंघन मानते हुए दो दिवस के भीतर नोटिस का जबाव देने का मौका दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार 17 मार्च को पीठासीन.मतदान दलों.01 एवं सेक्टर अधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सवेरे 10-30 बजे से शाम 5.00 बजे तक था। प्रशिक्षण के बाद परीक्षा भी आयोजित की गई थी। इसके साथ ही सी.टॉप्स के माध्यम से उपस्थित भी ली गई थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close