लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 3 प्रतिशत तक बढ़ा डीए

Shri Mi
2 Min Read

Seventh Pay Commission, Maharashtra, Government Employees, 7th Pay Commission,नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया है. इससे सरकार पर प्रतिवर्ष 9 हजार 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा. इसका फायदा केंद्र सरकार के एक करोड़ से भी ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा. बढ़ा हुआ डीए 1 जनवरी 2019 से लागू होगा. इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था, अब इसे 3 प्रतिशत बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है.केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को कंपनी अधिनियम संशोधन बिल के साथ ही ट्रिपल तलाक बिल पर अध्यादेश को मंजूरी दी. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कैबिनेट ने अनरेग्युलेटेड डिपोजिट स्कीम पर भी पाबंदी लगाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच 82 किलोमीटर के रैपिड रेल प्रोजेक्ट और अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेस-2 पर भी कैबिनेट की मुहर लगी है.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि केंद्र सरकार एक साल में तीसरी बार ट्रिपल तलाक बिल लेकर आ रही है. इससे पहले बिल के राज्यसभा में पास नहीं हुआ और मौजूदा सरकार का कार्यकाल खत्म होने से वह बिल 3 जून को खारिज हो जाएगा. अब एक बार फिर केंद्रीय कैबिनेट ने ट्रिपल तलाक बिल पर अध्यादेश लाने को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें ये फैसले लिए गए.

यह भी पढे-तबादले:रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों के TI बदले,देखे LIST

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close