लोकसभा से भी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 पास, पक्ष में 370 और विपक्ष 70 वोट पड़े

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-राज्यसभा के बाद लोकसभा से भी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 बिल पास हो गया है. लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर लाए गए संकल्प प्रस्ताव पर सदन का मत लिया गया. विपक्षी सांसदों ने सदन में वोटिंग की मांग की है, जिसके बाद इसकी प्रक्रिया हुई. इलेक्ट्रॉनिक मशीन से सदन में वोट डाले गए. लोकसभा में अमित शाह की ओर से लाया गया संकल्प स्वीकार किया गया है. इसके पक्ष में 351 और विपक्ष में 72 वोट पड़े हैं. एक सांसद गैर मौजूद रहा, जबकि कुल 424 सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा लिया है. इसके साथ ही लोकसभा से भी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 पास हो गया है. लोकसभा में राज्य पुनर्गठन बिल और जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल पर सदन का विचार हुआ.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप Group से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

इस पर वोटिंग हुई जिसमें बिल के पक्ष में 366 और विपक्ष में 66 वोट पड़े. एक सांसद गैर मौजूद रहा, जबकि कुल 433 सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा लिया. सदन को विचार के लिए ले लिया गया है. विधेयक पर लाए गए संशोधनों पर सदन का मत हुआ.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close