लोकसुराज शिविर मे 122 मरीजो का स्वस्थ्य परीक्षण

Shri Mi
2 Min Read

medi_shivirबिलासपुर। सोमवार को लोक सुराज शिविर वार्ड क्र. 53, 56,57 एवं 58 के लिए पं. रामदुलारे शा.के./बालक शाला सरकंडा में आयोजित किया गया। शिविर में नगर निगम के विभिन्न विभागों सहित अन्य शासकीय विभागों द्वारा नागरिकों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र मिले, जिसमें जनकार्य में 32 आवेदन, जल विभाग 23, एनयूएलएम में 01, खाद्य विभाग में 02, सीएसईबी में 01, स्वच्छता में 04, प्रकाश विभाग में 02, समाज कल्याण विभाग में 07 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये।

                              लोक सुराज शिविर में निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन बिलासपुर द्वारा लोक सुराज शिविर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 122 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। वार्ड भ्रमण के दौरान सफाई टीम द्वारा वार्डो में 12 स्थानों पर नालियों की सफाई, 15 नुक्कड़ो की सफाई कराई गई एवं वार्डो से 03 ट्रेक्टर मलबा/कचरा उठाया गया। वार्ड भ्रमण के दौरान निगम के प्रकाश विभाग द्वारा 11 पोलो की मरम्मत कराकर लाईट चालू करायी गई।

                            लोक स्वराज शिविर सर्वश्री शेख नजीरूद्दीन, नरेन्द्र बोलर, राजेन्द्र शुक्ला, शैलेन्द्र जायसवाल, शिवा मिश्रा, अमित तिवारी, विक्की आहूजा, रमेश हंस, कुंदन राव कामले, मोती थरवानी, श्रीमती आशा सिंह, डॉ. रमेश गुप्ता, रामा बघेल, निर्मल मानिकपुरी, रेखा मानिकपुरी द्वारा शिविर में उपस्थित होकर विभिन्न समस्याओं के संबंध में नोडल अधिकारी टॉमसन रात्रे को ज्ञापन सौंपा गया। लोक स्वराज शिविर में नोडल अधिकारी/उपायुक्त टॉमसन रात्रे, कार्य.अभि. पी.के. पंचायती, यूजीन तिर्की, उप.अभि. एस.के. दौनेरिया, जोयेश तिग्गा, डॉ. अशोक आहूजा, डॉ. अमित चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित नागरिकगण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close