लोक सुराज के पहले दिन डॉ रमन पहुंचे कांकेर के बण्डाटोला मे,बच्चों को पिलाई पोलियो ड्राप

Shri Mi
1 Min Read

कांकेर।लोक सुराज 2018 के तीसरे चरण की पर निकले मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सबसे पहले अचानक बांड़ाटोला पहुचे। बांड़ाटोला में नन्हें अनुराग को पल्स पोलियो ड्रॉप की खुराक दी।सीएम ने कहा कि  ग्रामवासियों की स्वास्थ्य के प्रति सजगता विकास की तरफ़ बढ़ते छत्तीसगढ़ का प्रतीक है।फिर मुख्यमंत्री ने नरहरपुर विकासखंड के ग्राम बण्डाटोला के आंगनबाड़ी केंद्र में 4.5 माह के अनुराग निषाद और 10 माह के हिमांशु निषाद को पोलियो ड्राप पिलाई और दोनों बच्चों को गोद मे उठाकर दुलार किया।इस बीच वहाँ मौजूद एक छात्रा शीतल ने  “जगमग उज्ज्वल तारों सा दमकूँ मैं, मेरी अभिलाषा है” कविता सुनाई।कविता सुनकर सीएम ने कहा कि  की यह पंक्ति जितनी प्रेरक है उतना ही आत्मविश्वास मैंने बेटी शीतल की आवाज़ में महसूस किया जब उसने अपनी प्यारी आवाज़ में यह कविता सुनाई। यह आत्मविश्वास मैं छत्तीसगढ़ के हर ग्रामवासी में देख रहा हूँ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close