वक्फ बोर्ड की कमेटी कराएगी सालाना उर्स..सात सदस्यीय टीम रखेगी निगरानी…ट्रिब्यूनल कोर्ट का फैसला

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—ट्रिब्यूनल कोर्ट के फैसले से लूतरा शरीफ इंन्तेजामियां कमेटी को राहत मिली है। ट्रिब्यूनल कोर्ट में खादीमान कमेटी और इखलाक खान की पुरानी कमेटी और अन्य लोगों की तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने नई कमेटी के सदर अकबर बक्शी के पक्ष में फैसला दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का सालाना उर्स वक्फ बोडँ की सात सदस्यीय टीम की निगरानी में होगी।
                      पिछले कुछ दिनों से चल रहा उठापटक के बाद खादीमान कमेटी के हाथ फिलहाल कुछ नहीं आया था। जिससे खादीमान कमेटी के उपर सवाल उठने लगे थे कि आखिर ठीक सालाना उर्स के पहले नई इंन्तेजामियां कमेटी को परेशान क्यों किया गया।
                          मामले को लेकर क्षेत्र के मुस्लिम और अन्य समाज में आक्रोश था। जबकि सैय्यद अकबर बक्शी की कमेटी सभी कार्यों को बखूबी से अंजाम दे रही थी। सारे हालात और तर्क सुनने के बाद ट्रिब्यूनल कोर्ट ने ऊर्स का जिम्मा सात सदस्यीय टीम को दिया है। मतलब सालाना उर्स इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ ही करेगी।
TAGGED: , ,
close