वनोपज़ ख़रीदी में नारायणपुर पहले पायदान पर,ढाई करोड़ रुपये से अधिक राशि का किया गया नकद भुगतान,सामाजिक दूरी का रखा जा रहा पूरा ध्यान

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर।नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम नियंत्रण व बचाव के साथ-साथ लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का( सोशल डिसटेंस ) का पालन करते हुए सात लघु वनोपज समितियों के अन्तर्गत 68 महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से गांव स्तर पर लघु वनोपजों की खरीदी की जा रही है।इसके साथ ही कुछ समूह की बाहर के लोगों से भी वनोपज़ की ख़रीदी की जा रही है ताकि उनकी आय बनी रहे ।गुरुवार 16 अप्रैल तक 9324 संग्राहकों से कुल 6775 क्विंटल वनोपजों की खरीदी की गई है। संग्राहकों को समूह के माध्यम से उनकी मेहनत की राशि रूपए 20538775 का नकद भुगतान किया गया है। स्वसहायता समूह गाँव में संग्राहकों के घर-घर जाकर निर्धारित सामाजिक दूरी और मास्क पहनकर वनोपज़ का क्रय/ विक्रय कर रहे है। घर-घर ख़रीदने से वनोपज़ की गुणवत्ता भी अच्छी है। जिले में सात लघु वनोपज समितियां नारायणपुर, एड़का, सोनपुर, बेनूर, गढ़बेंगाल, फरसगांव और धौड़ाई है। समितियों द्वारा संग्राहकों को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव और सावधानी की भी समझाईश दी जा रही है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्एप (NEWS)ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

अब तक खरीदी गई लघु वनोपजों में इमली 6481.40 क्विंटल, हर्रा 195.14 क्विंटल, आंवला 0.25 क्विंटल, महुआ फूल 28.02 क्विंटल, बहेड़ा 36.75 क्विंटल, और चरोटा 42.50 क्विंटल की अब तक खरीदी की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के वन मंडल का वनोपज़ संग्रहण का लक्ष्य 24470 क्विंटल है । जिसके विरूद्ध अब तक 6775 क्विंटल वनोपजों की खरीदी की गई है। जिसका 20538775 राशि का नक़द भुगतान किया गया है।

वनमण्डाधिकारी श्री चौहान ने बताया कि राज्य शासन द्वारा 15 लघु वनोेपजों के अतिरिक्त सात लघु वनोपजों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जानी है। राज्य में 22 लघु वनोपजों की खरीदी की जा रही। नारायणपुर जिले में भी अभी 6 लघु वनोपजों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पूरी सावधानी के साथ की जा रही है। हितग्राहियों को नकद भुगतान भी किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close