वन औषधि-हर्बल पौधों का निशुल्क वितरण,विधायक शैलेश पांडे ने किया शुभारंभ

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।छ ग. राज्य वनऔषधि बोर्ड के तत्वाधान में नगर विधायक श्री शैलेश पांडेय के मुख्य आतिथ्य में हर्बल प्रजाति के पौधोँ का निशुल्क वितरण वेयर हाऊस रोड स्थित वन मंडल कार्यालय परिसर के संजीवनी केंद्र में किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री पांडेय ने उपस्थित नगर वासियों को सम्बोधित किया,तथा वन औषध हर्बल पौधों की महत्ता एवं उपयोग पर संक्षिप्त प्रकाश डाला,हर्ष व्यक्त करते हुए उन्होने औषध बोर्ड के प्रयासों की सराहना की और इस दिशा में अपने योगदान के लिए भी आश्वस्त किया,इन पौधों को जन जन तक पहुँचाने के लिए इसके प्रचार एवं प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया, तथा उपस्थित जन समूह में पौध वितरण का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक लगभग 10200 से अधिक औषध पौधों का वितरण किया गया जिनमें गिलोय,स्तिवीया,अश्वगंधा,शतावरी,तुलसी,निमुंदी एलोवेरा,आदि प्रजाति के थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी देते हुए मार्ट के सीनियर एकजीकयुटिव मैनेजर सँजय चौबे ने बताया आज के बेहतर प्रतिसाद को देखते हुए कल दिनॉक 14/8/2020 को भी लगभग 5000 पौधों की और व्यवस्था की गयी है,इच्छुक व्यक्ति सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक परिसर से प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य वन संरक्षक श्री अनिल सोनी, तथा अध्यक्षता वन मंडलाधिकारी एवं पदेन प्रबंध संचालक श्री कुमार निशांत ने की इस अवसर पर एच बी खान उप प्रबंध संचालक,एवं मुख्य सहयोग श्री निर्मल अवस्थी प्रांतीय वैद्य संघ द्वारा 10000 से अधिक पौधों की व्यवस्था की गयी,कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद टोप्पो,वाय श्यामले,सनत दुबे,रवि कौशिक,आदि का सहयोग एवं उपस्थिति रही।

close