वन महोत्सव मे गुरुवार को लगेंगे 8 करोड़ पौधे

Shri Mi
1 Min Read

van_mahotsav_index+बिलासपुर।पर्यावरण संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ में महावृक्षारोपण अभियान के तहत् वनमहोत्सव आज 20 जुलाई को मनाया जा रहा है।इस मुहिम के अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ में 8 करोड़ वृक्ष लगाकर विश्व रिकार्ड बनाने का प्रयास है।इस कड़ी में बिलासपुर में भी वनमहोत्सव का आयोजन गुरुवार को नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में ओल्ड लोको काॅलोनी, रेलवे परिक्षेत्र, सिरगिट्टी बिलासपुर में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।इस मौके पर बद्रीधर दीवान उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक अतिविशिष्ट अतिथि होंगे।विशिष्ट अतिथि लखनलाल साहू सांसद बिलासपुर, संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू, महापौर नगर पालिक निगम किशोर राय, कमिश्नर बिलासपुर संभाग टी.सी. महावर, मुख्य वनसंरक्षक बिलासपुर बी.आनंद बाबू मौजूद रहेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                               बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन  सिंह का गुरूवार को ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम नहीं होगा। मुख्यमंत्री नया रायपुर के ग्राम थनौद में दोपहर   12.10 बजे वन विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वन महोत्सव में शामिल होंगे। इस वजह से उनके निवास में जनदर्शन स्थगित किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close