वरिष्ठ कांग्रेसियों ने संभाला निगम वार्डों का जिम्मा..त्रिलोक ने झोंकी बेलतरा में ताकत..रिचार्ज हुई जनता

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत कांग्रेस नेता लोगों को अधिक संख्या में बूथ पहुंचकर मतदान की अपील कर रहे हैं। जगह जगह बैठक कर जनता को बूथ तक पहुंचाने की रणनीति तैयार कर रहे है। इसी क्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी-2 मध्य_बिलासपुर के नगर निगम वार्ड 24 में ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शेख गफ्फार की अगुवाई में बैठक रामनगर में हुई। इस दौरान जनता को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की नीति पर चर्चा हुई।
                 वार्ड बैठक में बूथ कमेटी,वार्डो में जनसंपर्क,प्रदेश सरकार की 100 दिनों की उपलब्धियों को लेकर जनता तक पहुँचने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान वार्ड के सभी उपस्थित कांग्रेसियों को शिवा मिश्रा, राजेश पाण्डेय, शेख गफ्फार, अरविन्द शुक्ला समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। एक स्वर में लोकसभा प्रत्यासी अटल श्रीवास्तव को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
                 बैठक में नरेन्द्र बोलर,पार्षद दीपांशु श्रीवास्तव, तरु तिवारी, गणेश रजक, प्रकाश श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव ने अपनी बातों को तर्क के साथ रखा । बैठक में  रामनगर के स्थानीय युवा महिलाओ समेत अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
टीम के साथ त्रिलोक ने झोंकी ताकत..किया भ्रमण 
                                        मुख्यमंत्री के र्यक्रम को सफल बनाने और अटल के समर्थन में बेलतरा के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में गहन जनसम्पर्क किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 18 अप्रैल को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के  लिम्हा में आमसभा को संबोधित करेंगे। त्रिलोक श्रीवास ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को ना केवल सफल बनाया जाएगा। बल्कि अटल श्रीवास्तव को विधानसभा क्षेत्र से भारी मतो से बढ़त दिलाएंगे।
          त्रिलोक श्रीवास ने कार्यक्रम को सफल बनाने और अटल के समर्थन में बेलतरा विधानसभा के बेलतरा. जाली. रायपुर लीमा बांका पूर्वी बग देवा अंधियारी पारा सलखा कर्मा बसा कजरी धरम उड़ा फिल्मी पांडेपुर गोपालपुर सीस रामदेव सागर पार  गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान त्रिलोक श्रीवास के साथ राम प्रसाद चंद्राकर, छोटे वर्मा ,गणेश वर्मा ,पंकज सागर, कांता वर्मा ,कृष्णा शिवा ,,शिव रामदास संतोष यादव भजन पाटले संतोष पवार कार्तिक मरावी पवन सोठे सुमेर सिंह भागवत सारथी सरपंच रविंद्र यादव परमेश्वर सिंह डॉक्टर सीताराम साहू सूरज श्रीवास पप्पू कश्यप मकसूदन साहू मुनीराम समय लाल करतार सिंह जगदीश राम राम केवट हनी सिंह भूपेंद्र सिंह परमेश्वर सिंह रामखेलावन राज उप सरपंच सहित कई लोग थे।
close