वर्ल्ड हेल्थ डे: लायंस क्लब सेवा ने किया सिम्स के डॉक्टरों का सम्मान

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-लायंस क्लब सेवा के पदाधिकारियों ने वर्ल्ड हैल्थ डे पर मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) का इलाज कर रहे डॉक्टरों और कर्मचारियों को सम्मानित किया. इस मौके पर सिम्स के डीन डॉ. पीके पात्रा ने कहा कि कोरोना वायरस से देश जूझ रहा है. प्रदेश में सिर्फ 10 मामले आए हैं, इसमें से 9 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, यह डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए संतुष्टि की बात है. हमें आगे भी इस बीमारी का डटकर मुकाबला करना है, सिम्स के डॉक्टर और स्टाफ इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सिम्स के कोरोना वार्ड के इंचार्ज और एमएस डॉ. पुनीत भारद्वाज ने भी अपनी बातें रखीं. संस्था की सचिव रीता राजगीर ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी का इलाज करना चुनौती से कम नहीं है. सिम्स ने शुरुआती दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए अलग से ओपीडी शुरू कर उदाहरण पेश किया है.सीजीवालडॉटकॉम के टेलीग्राम ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे,और रहे देश,प्रदेश की खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके बाद से संक्रमण की आशंका होने पर लोग यहां आकर जांच करा रहे हैं. इसके साथ ही सिम्स सहित अन्य सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर और अन्य कर्मचारी चुनौतीपूर्ण समय में पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं.

संस्था ने वर्ल्ड हैल्थ डे पर डॉक्टरों और सभी कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया था. इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह संस्था के पदाधिकारी सिम्स पहुंचे थे. यहां डॉक्टरों को तिलक लगाकर और आरती कर सम्मानित किया गया. इस दौरान फल, बिस्किट भी बांटा गया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष लायन महेश कोषाध्यक्ष डॉक्टर श्वेता चेतानी कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप राजगीर, प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव सुहैल अहमद चिंटू सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close