विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ आयोजन,सैनिक फिडिपीडेस ने बिना रुके लगाई थी 26 मील की दौड़- डीईओ एक्का

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)।जिला मुख्यालय बलरामपुर में विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कलेक्टर सहित जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधिगण एवं महिला क्लब की सदस्य हिस्सा लिया। महिलाओ के लिए 5 किलोमीटर तथा पुरुषों के लिए 10 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई थी। मैराथन दौड़ समाप्ति के पश्चात् विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों पुनः23 फरवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मैराथन दौड़ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। जिला शिक्षा अधिकारी बी.एक्का ने मैराथन दौड़ के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैराथन दौड़ की शुरूआत करने की प्रेरणा प्राचीन रोम के सैनिक फिडिपीडेस से मिली। जिन्होंने फारस पर रोम की जीत की खबर पहुंचाने के लिए एथेंस तक 26 मील की दौड़ बिना रुके लगाई थी। हालांकि जीत की खबर सुनाने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

विजयी प्रतिभागियों को मिला पुरुस्कार

मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग प्रतिभागियों में प्रथम कुमारी प्रियंका सिह को 01 हजार रूपये,द्वितीय कुमारी पुष्पा को 500,तृतीय कुमारी श्वेता खाखा को 300 रूपये,चतुर्थ कुमारी मंगीता सिंह को 200 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार कु.सुकृता सिंह,कु.अंजली कुर्रे,कु.दिव्या सिंह,कु.पूजा सिंह,कु.अमृता सिंह एवं कु.प्रियांशु दास को 100-100 रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। पुरूष वर्ग में प्रथम मनोज सिंह को 01 हजार रूपये,द्वितीय अखलेश को 500,तृतीय द्विवेश को 300 रूपये,चतुर्थ संजय पुरी को 200 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार सुभाष कुमार,अशोक कुमार यादव,सत्यदीप सिंह,चन्द्र दयाल सिंह,धन सागर एवं विष्णु सिंह को 100-100 रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द राम,उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता,जिला महिला क्लब अध्यक्ष श्रीमती रचना झा,महिला क्लब के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक,डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ज्योति बी.बैरागी,डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज,जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी,विकासखण्ड स्तरीय युवा वर्ग सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close