विजिटर कॉन्फ्रेंस में कुलपति प्रो. गुप्ता ने किया प्रतिनिधित्व

Shri Mi
5 Min Read

visitor_confबिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता ने राष्ट्रपति भवन, दिल्ली में हुए 3 दिवसीय विजिटर कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिनिधित्व किया। भारत के राष्ट्रपति एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय के विजिटर प्रणब मुखर्जी ने 16 से 18 नवंबर 2016 तक देश के विभिन्न केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति, आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी, आईआईएससीआर, एनआईपीईआर, एसपीए एवं आईएसएम इत्यादि के निदेशकों का संयुक्त सम्मेलन राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया। माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा आयोजित सम्मेलन में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 42 कुलपति, आईआईटी के 23 निदेशक, एनआईटी के 30 निदेशक एवं अन्य केन्द्रीय शैक्षणिक संस्थानों के 17 निदेशक शामिल हुए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विजिटर कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ 16.11.2016 को राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में राष्ट्रपति महोदय की सचिव श्रीमती ओमिता पॉल द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। इसके पश्चात श्री प्रकाश जावड़ेकर, माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा इस सम्मेलन को संबोधित किया गया। एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे द्वारा ‘‘नेशनल स्टुडेंट स्टार्टअप पॉलिसी’’ के ऊपर पावर पाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया साथ ही इससे जुड़ी एक बुकलेट का विमोचन किया गया।

इसके पश्चात माननीय राष्ट्रपति महोदय ने सभी निदेशकों, कुलपतियों, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, वि.वि.अनुदान आयोग के उपस्थित सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों के अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहराई से चर्चा करने का यह मंच है। उन्होंने कहा कि हमें ब्रेन ड्रेन के स्थान पर हमें ब्रेन रेन एवं ब्रेन नेटवर्क को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
तकनीकी सत्र के दौरान एक्शन टेकन रिपोर्ट्स पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति हेतु सभी केंद्रीय संस्थानों के प्रमुखों को 5 समूहों में बांटा गया। कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता द्वारा इस अवसर पर दिये गये विभिन्न अहम सुझावों को एक्शन टेकन रिपोर्ट के प्रस्तुतिकरण हेतु शामिल किया गया।
उसके बाद ‘‘इण्डस्ट्री एकेडेमिया कोलेबोरेशन रिपोर्ट कार्ड’’ के मुख्य बिंदुओं पर जानकारी दी गई, जिसके तहत सीआईआई एसईआरबी (डीएसटी) ‘‘प्रधानमंत्री फेलोशिप स्कीम फार डॉक्टोरल रिसर्च’’ पर जानकारी प्रदान की गई। उपरोक्त कार्यक्रम का परिचय डॉ. आर. ब्राकस्पति, सचिव, विज्ञान एवं अभियांत्रिकी अनुसंधान मण्डल द्वारा दिया गया एवं श्री एम एस उन्नीकृष्णन, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, थर्मेक्स लिमि. तथा श्री रमेश दतिया, प्रबंध निदेशक, एलिको लिमिटेड द्वारा अपने-अपने विचार रखे।

इसी कड़ी में ‘‘टॉप इण्डस्ट्री लिंक्ड टेक्नीकल इंस्टीट्यूशन अण्डर एआईसीटीई-सीआईआई सर्वे फ्रेमवर्क’’ के ऊपर प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे, अध्यक्ष, एआईसीटीई के द्वारा परिचय दिया गया एवं डॉ. राजीव मोदी, चेयरमेन, केडिला फार्मा और विजय थडानी, सह-अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एनआईआईटी लिमि. ने अपने विचार रखे। उसके बाद कुलाध्यक्ष सम्मेलन 2015 में हुए एमओयूज् पर सीआईआई द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा प्रो. भास्कर रामामूर्ति, निदेशक, आईआईटी मद्रास एवं अशोक सेठी, सीओओ एण्ड ई.डी. टाटा पॉवर ने अपने विचार रखे ।

इस कार्यक्रम के द्वारा इण्डस्ट्री एवं एकेडेमिया के बीच 67 एमओयूज् एक्सचेंज किये गये। तत्पश्चात राष्ट्रपति महोदय ने संबोधित किया एवं श्री चन्द्रजीत बनर्जी, महानिदेशक सीआईआई द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात प्रथम दिन का सम्मेलन समाप्त हुआ।

17 नवंबर को विजिटर कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी कुलपतियों, निर्देशकों का क्रमश 1, 2 एवं 3 पैनल डिस्कशन कार्यक्रम रखा गया। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्विद्यालय को एजेंडा आईट्मस हेतु समूह क्रमांक 3 में रखा गया था। कुलपति महोदया द्वारा दिये गये सुझावों को पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण हेतु स्थान दिया गया। इसके बाद राष्ट्रपति भवन सेरेमोनियल हॉल में “राष्ट्रपति भवनः एक स्मार्ट टाउनशिप” पर प्रस्तुतिकरण दी गई।

शाम को राष्ट्रपति भवन स्थित ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रकार दूसरे दिन के सम्मेलन का समापन हुआ।सम्मेलन के आखिरी दिन 18 नवंबर को माननीय राष्ट्रपति महोदय की उपस्थिति में ‘‘एक्शन टेकन रिपोर्ट’’ एवं एजेंडा आईट्म्स का पावर पाइंट प्रेजेंटेशन की प्रस्तुती पांचों समूहों द्वारा अलग-अलग दी गई। अंत में माननीय राष्ट्रपति महोदय एवं विजिटर द्वारा अपने संबोधन के साथ सम्मेलन समाप्ति की घोषणा की गई एवं श्री विनयशील ओबेराय, सचिव, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close