विधानसभा चुनाव के मानदेय का भुगतान एक हफ्ते मे नहीं हुआ तो करेंगे,लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

Shri Mi
2 Min Read

Seventh Pay Commission, Maharashtra, Government Employees, 7th Pay Commission,बिलासपुर।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बिलासपुर ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित अग्रवाल से मिलकर मांग किया है कि एक सप्ताह के भीतर विधान सभा चुनाव में कार्य करने वाले शिक्षकों के मानदेय का भुगतान करने का मांग किया है।यदि एक सप्ताह के भीतर मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो संघ आगामी लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करेगी।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वे बैंक को पत्र लिख चुके हैं तथा एक -दो दिन में एक पत्र और लिखेंगे जल्द ही मानदेय का भुगतान हो जाएगा,फिर भी जिन – जिन शिक्षकों / कर्मचारियों के मानदेय अभी तक उनके खाते में नहीं आया है उनके नाम उपलब्ध हो पाएगा तो नाम सहित संबंधित बैंक को पत्र लिखने में काम जल्दी हो सकता है। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

अतः सभी शिक्षक /कर्मचारी साथियों से अपील है कि यदि विधानसभा चुनाव का मानदेय आपके खाते में नहीं आया है तो आप संघ को जानकारी उपलब्ध कराएं एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में भी एक आवेदन करें।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य ,जिला अध्यक्ष बिलासपुर  संतोष सिंह, कोष्ध्यक्ष बिलासपुर  गंगेश्वर सिंह उईके,जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप पांडेय,श्री रामेश्वर गुप्ता,संदीप द्विवेदी, डॉ. आदित्य पांडेय,निर्मल कौशिक,आशीष गुप्ता, पूर्णिमा तिवारी,सरोज आर्मो,आभा गुप्ता,जय कौशिक,साधेलाल पटेल राजेश मिश्रा,सत्यवान विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close