विधानसभा चुनाव मानदेय के इंतजार मे अभी भी कई कर्मचारी,शिक्षक संघ ने शीघ्र सभी को भुगतान की मांग की

Shri Mi
3 Min Read

Seventh Pay Commission, Maharashtra, Government Employees, 7th Pay Commission,बालोद–विधानसभा चुनाव हुए लगभग दो माह बीत गए,पर अभी तक चुनाव मे ड्यूटी कर चुके कई कर्मचारी मानदेय के इंतजार मे है।छ ग पं न नि शिक्षक संघ बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू व प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू ने बताया कि जिले मे विधानसभा चुनाव मे अन्य विभाग के कर्मचारी के साथ शिक्षा विभाग के सबसे अधिक हजारो शिक्षक,व्याख्याता,प्राचार्य व शिक्षक पंचायत,शिक्षक एल बी संवर्ग के कर्मचारियो की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी 01,02,03 व बी एल ओ,बूथ संयोजक,मास्टर ट्रेनर,कंट्रोल रूम प्रभारी सहित मतगणना आदि कार्य के लिए लगाई गई थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिले मे विधानसभा चुनाव संपन्न होने के लगभग दो माह पश्चात अभी तक कई कर्मचारियो को मानदेय नही मिल पाया है ।वही कई रिजर्व मे लगे मतदान अधिकारी भी मानदेय के इंतजार मे है। जानकारी के अनुसार भुगतान कर दिए गए कई कर्मचारी को मानदेय के मैसेज प्राप्त हो रहे है।

पर अभी भी कई कर्मचारियो को भुगतान नही होने की जानकारी है।जिले के तीनो विधानसभा मे ड्यूटी कर चुके कई कर्मचारियो को मानदेय भुगतान के मैसेज अप्राप्त है,,जबकि प्रशिक्षण के दौरान संबंधित कर्मचारी के खाता नंबर व बैंक तथा आई एफ सी कोड,मोबाइल नंबर आदि की जानकारी ले ली गई थी।

जिन कर्मचारियो को मैसेज प्राप्त नही हुआ है वे दुविधा मे है ।राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मानदेय भुगतान हेतु तय मतदान अधिकारी वर्ग के मानदेय भुगतान मे हो रही विलंब के कारणो व तकनीकी दिक्कतो को दूर कर छूटे कर्मचारी सहित सभी को भुगतान की मांग छ ग पं न नि शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारियो ने जिले के कलेक्टर व जिला रिटर्निंग अधिकारी से किया है ।

जिला संघ की ओर से जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय सहसचिव प्रदीप साहू, जिला उपाध्यक्ष रामकिशोर खरांशु,कामता साहू,वीरेंद्र देवांगन, माधव साहू,लालमणि साहू,जिला सचिव रघुनंदन गंगबोईर सहित ललिता यादव, नीता बघेल, शिव शांडिल्य, लेखराम साहू,संतोष देवांगन, पवन कुम्भकार,रिखी ध्रुव,शेषलाल साहू,तुकाराम साहू जगत साहू,शिवेन्द्र बहादुर साहू,गजेंद्र रावटे, महेंद्र टांडिया,बीरबल देशमुख,राजेंद्र देशमुख,सूरज गोपाल गंगबेर,अंजुलता योगी,बसंती पिकेश्वर,मधुमाला कौशल, सुषमा पटेल,नरेंद्र साहू,हरीश साहू,विजय साहू,नीलेश देशमुख,कुलेश्वर ठाकुर,मिलन सिन्हा,विकास शर्मा,ईश्वर लाल लेंडिया,आनंद गहरवार,भुनेश्वर साहू,हल्लू राम सहारे,तीरध बडगंईया,संजय शुक्ला,गमनेश्वर तारम,सुरेश बंजारे,चंद्रशेखर तिवारी,हेमलाल सहारे,नितीन सोनबरसा एवं महिला मोर्चा व ब्लाक संगठन के सभी पदाधिकारियो ने सभी को भुगतान की मांग की है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close