विधायक कोरोना नेगेटिव..1 दिन पहले कराया था टेस्ट..आज RT-PCR टेस्ट

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— मेयर और सभापति के कोरोना पाजीटिव पाए जाने के बाद शहर और खासकर कांग्रेस खेमें में जमकर हलचल मच गयी। कांग्रेस नेताओं ने समूह के साथ ही खुद कदम  बढ़ाते हुए अपना कोरोना टेस्ट कराया। इसी क्रम में कोरोना काल में सर्वाधिक सक्रीय नजर आने वाले विधायक ने दुबारा अपना टेस्ट कराया है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 मेयर और सभापति से सम्पर्क में आने के बाद नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने एक दिन पहले अपना कोरोना टेस्ट कराया। 24 घंटे बाद आज शैलेष पाण्डेय को रिजल्ट मिल गया है। विधायक ने अपना टेस्ट सार्वजनिक भी कर दिया है। 

       टेस्ट का परिणाम नेगेटिव पाया गया है। टेस्ट नेगेटिव आने के बाद विधायक और उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की है। विधायक ने कहा कि लोगों को बहुत सावधानी की जरूरत है। लोग अनावश्यक घरों से ना निकले। हर जगह सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के साथ ही मास्क और सेनेटाजर का प्रयोग करें।

       विधायक शैलेष पाण्डेय ने बताया कि उन्होने सोमवार रात करीब 9 बजे COVID 19 का एंटीजेन टेस्ट करवाया था। रिपोर्ट सुबह मिली है। रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव बताया गया है। आज RT-PCR टेस्ट करवाऊंगा। ताकि पूर्ण रूप से उच्च मानक पर सही जांच हो सके।

close