विधायक शैलेश ने कहा..सपने बेचने वाला बजट…धन्नासेठों को लाभ पहुंचाने का हुआ वादा..गृहणियों को जोर का झटका

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश किया। बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने केंद्रीय बजट को सब्जबाग बताया है। अपनी प्रतिक्रिया में शैलेश पाण्डेय ने कहा कि सीतारमण ने मोदी सरकार का ‘ड्रीम’ बजट पेश किया है। दअरअल सरकार अब भी केवल सपने ही बेच रही है। जनता के साथ एक बार फिर धोखा हुआ है। बजट आम लोगों के लिए एक किसी बुरे सपनों जैसा है।शैलेश पाण्डेय ने बताया कि बजट बड़े पूंजीपतियों को राहत पहुंचाने वाला है। बजट  प्रायवेट सेक्टर को बढ़ावा देकर कुछ बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों को हर तरफ से मदद करने वाला है। महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, किसान और ग्रामीण समस्या जटिल होगी। बजट देखने के बाद अच्छी तरह से महसूस किया जा सकता है कि देश में पूंजी का विकास इससे संभव नहीं है ।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
                          शैलेश ने कहा, ‘भाजपा की केन्द्र सरकार ने बजट को हर मामले में और हर स्तर पर लुभावन है।  लोगों को खुश करने का प्रयास किया गया है। देखना वाली बात होगी कि बजट जमीनी हकीकत में देश की आम जनता के लिए कितना लाभदायक सिद्ध होता है। जबकि पूरा देश गरीबी, बेरोजगारी, बदतर शिक्षा और हघटिया स्वास्थ्य सेवाओं के दौर से गुजर
                    बजट में बेरोजगारी की समस्या को रोकने के लिए कोई योजना नहीं है। जबकि इस समय देश में बेरोजगारी का दर पिछले 45 वर्षों में सबसे अधिक है। निर्मला सीतारमण एक महिला हैं, राष्ट्र की महिलाओं को बहुत से मामलों में राहत की उम्मीद थी…लेकिन ऐसा कुछ बजट में देखने को नहीं मिला।
                     पहली बार बजट में प्रावधान आया है कि छोटे व्यापारियों को रिटायर की व्यवस्था है। बात साफ है देश कि खुदरा व्यापार को विदेशी हाथों में सौपने का खेल खेला जा रहा है”। बजट में युवाओं के लिए कहीं भी कुछ ऐसा प्रावधान नही किया गया है।
close