विवाह अनुमति के लिए ONLINE आवेदन शुरू..लोकसेवा केन्द्र,CSC चॉइस केंद्र और स्वयं के एकाउंट से किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन,देखे कंप्लीट प्रोसैस

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर/बलरामपुर।कोविड-19 के प्रकोप से प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में निर्णायक और प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में अनलॉक-वन में अनेक गतिविधियों के संचालन की अनुमति मिली है। इसके चलते सम्पूर्ण राज्य के तहसील कार्यालयों में प्रतिदिन विवाह की अनुमति के लिए आवेदन करने वालों की भीड़ बढ़ने लगीे। फलस्वरूप तहसील कार्यालयों में फिजिकल डिस्टेंडिंग का पालन नहीं हो होने पर अब विवाह के लिए के ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से अनुमति प्रदान की जाएगी।कलेक्टर श्याम धावडे़ ने जानकारी दी है कि जिले में अब विवाह अनुमति के ऑनलाईन आवेदन सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। नागरिक अब जिले के समस्त लोकसेवा केन्द्र/सामान्य सेवा केंद्र/चॉइस सेंटर में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये 

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिले में निवास करने वाला कोई भी नागरिक लोकसेवा केन्द्रों में आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, राशन कार्ड या विवाह आमंत्रण पत्र में से कोई भी एक पहचान पत्र के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। विवाह अनुमति प्रमाण पत्र ऑनलाइन भी जारी किया जाएगा, जिसे नागरिक प्रिंट निकाल कर प्राप्त कर सकते हैं या लोकसेवा केन्द्र/सामान्य सेवा केंद्र/चॉइस सेंटर जाकर भी प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं।

READ MORE:BREAKING-छत्तीसगढ़ में अब सुबह 05 से रात 09 बजे तक खुलेंगी दुकानें,अनुमति प्राप्त दुकानों व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को मिली छूट

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close