विशेष जांच दल की कार्यवाही,दो गिरफ्तार,जिला पुलिस प्रमुख सस्पैंड

Shri Mi
1 Min Read

saharanpur_index♦इंटरनेट सेवाए शुरू,सोशल मीडिया पर निगरानी
सहारनपुर(सीजीवाल)।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नौ मई की हिंसा के सिलसिले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में पुलिस चौकी और 20 वाहनों को आग लगा दी गई थी।गिरफ्तार किए गए व्‍यक्तियों की पहचान राजन और कदम सिंह उर्फ शिवम के रूप में हुई है और इन्‍हें सहारनपुर हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए गठित पुलिस के विशेष जांच दल ने गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी प्रमोद कुमार पाण्‍डेय का कहना है कि जिले में शांति को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरठ और लखनऊ की सर्विलांस टीम के सहयोग के साथ निगाह रखी जा रही है।प्रदेश सरकार ने तत्‍कालीन जिलाधिकारी और जिला पुलिस प्रमुख को निलंबित कर दिया है और मंडलायुक्‍त और पुलिस उप-महानिरीक्षक स्‍थानांतरित कर दिए गए हैं।राज्य सरकार ने अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में विशेष जांच दल का गठन किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close