विश्व पर्यावरण दिवस-कलेक्टोरेट परिसर में किया गया वृक्षारोपण,कलेक्टर ने लगाया काजू का पौधा,SP,CEO व अन्य अधिकारियों ने भी रोपे पौधे

Shri Mi
1 Min Read

नारायणपुर।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टरअभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल देव सहित अन्य अधिकारियांे ने कलेक्टोरेट परिसर में पौधे लगाये। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल देव ने काजू के पौधे लगाये। वहीं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं एसडीएम दिनेश नाग ने करंज के पौधे रोपे। कलेक्टर ने लगाये गये सभी पौधों को सुरक्षित रखते हुए देखभाल की जिम्मेदारी लेने के साथ समय-समय पर देखरेख करने की बात कही। इसके साथ ही जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूल, आश्रम-छात्रावास परिसर एवं खाली जमीन पर फलदार एवं छायादार पौधे लगाये की बात कही।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वृक्षारोपण कार्यक्रम करूणा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कर इस वृक्षारोपण कार्य का आरंभ किया गया है। करूणा फाउंडेशन द्वारा आगामी दिनों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सरकारी अस्पताल, रक्षित निरीक्षक कार्यालय के अलावा अन्य शासकीय एवं खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा।  इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ, रक्षित निरीक्षक दीपक साव, टीआई प्रशांत राव के अलावा कलेक्टोरेट के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित करूणा फाउंडेशन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close