वीर शहीद SI श्याम किशोर शर्मा का पैतृक गांव खाला में किया गया अंतिम संस्कार,पिता ने दी मुखाग्नि,पुलिस जवानों द्वारा दी गई गॉर्ड ऑफ ऑनर

Shri Mi
2 Min Read

अम्बिकापुर।मदनवाड़ा नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा का आज यहाँ उनके पैतृक गांव अम्बिकापुर जनपद के ग्राम खाला में बांस तालाब के पास अंतिम संस्कार किया गया। शहीद जवान श्री श्याम किशोर शर्मा के पिता बृजमोहन शर्मा ने उनको मुखाग्नि दी। इस दौरान पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद एसआई को अंतिम सलामी दी। राज्यपाल अनुसुईया उईके तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद एसआई श्माय किशोर शर्मा के शहादत को नमन करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है।खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, लुण्ड्रा विधायक डाॅ. प्रीतम राम, सरगुजा संभाग कमिश्नर ईमिल लाकड़ा, सरगुजा रेंज के महानिरीक्षक रतनलाल ड़ांगी, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने ग्राम खाला पहुंचकर शहीद एसआई श्री श्याम किशोर शर्मा के पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज दोपहर को एयर फोर्स के हैलीकॉप्टर द्वारा शहीद एसआई का पार्थिव शरीर दरिमा एयरपोर्ट पंहुंचा। यहां से उनका पार्थिव शरीर ग्राम खाला लाया गया। तिरंगे में लिपटा शहीद एसआई श्री श्याम किशोर के पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए उनके ग्राम खाला स्थित निवास में रखा गया। जांबाज शहीद श्री श्याम किशोर शर्मा के अंतिम दर्शन पश्चात क्षेत्रवासियों नम आंखों से अंतिम विदाई दी। ग्राम खाला के बांस तालाब स्थित शमशान घाट के पास पुलिस की गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद श्री श्याम किशोर शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया ।

राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा थाने में पदस्थ थाना प्रभारी एसआई श्याम किशोर शर्मा शुक्रवार रात्रि में मदनवाड़ा थाने के परधौनी में नक्सली मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर करने के बाद शहीद हो गए थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close