वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ने के लिए कोरबा जिला प्रशासन को SECL करेगा 25 लाख रूपए की सहायता

Shri Mi
1 Min Read

कोरबा।देशभर में कोविड-19 का प्रकोप जारी है। ऐसे में देशभर में इस महामारी से लड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।सभी को सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोने,मास्क पहनने, घर से बाहर न निकलने,लोगों से दूरी बनाए रखने के लिए आग्रह किया जा रहा है।इन्हीं प्रयासों को तेज करने के उद्देश्य से कोरबा प्रशासन द्वारा लोगों को सैनिटाइजर, मास्क आदि उपलब्ध कराने के लिए एसईसीएल से 25 लाख रूपए की मांग की गई।इस प्रस्ताव पर एसईसीएल प्रबंधन ने तत्काल निर्णय लेते हुए कोरबा जिला प्रशासन को सीएसआर के मद में 25 लाख रुपए देने का फेसला किया।इसके अनुपालन में एस के पाल,महाप्रबंधक,गेवरा क्षेत्र द्वारा कलेक्टर,कोरबा किरण कौशल को 25 लाख रुपए का चेक सौंपा गया।विषम परिस्थितियों मे भी एसईसीएल अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए जहां कोयला उत्पादन के नए कीर्तिमान स्ािापित कर रहा है,वहीं अपने आसपास के जनसमुदाय के स्वास्थ्य,आदि के लिए भी चिंतित है। कोविड-19 के विरुद्ध लड़ी जाने वाली इस लड़ाई में एसईसीएल का यह फेसला निश्चित ही एक सराहनीय पहल है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close