वोटिंग के दौरान नकली नोट के साथ पकड़ाया भाजपा प्रत्याशी का रिश्तेदार,कॉंग्रेस ने लगाया आरोप

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर/कांकेर।नगरीय निकाय चुनाव(Election) के लिए चल रहे मतदान(Voting) के दौरान कांकेर(Kanker) के संजय नगर (वार्ड नंबर 6) में नकली नोट के साथ युवक को कांग्रेसियों(Congress) ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक भाजपा(BJP) प्रत्याशी का देवर मोहम्मद शकील बताया जा रहा है। कांग्रेसियों ने मोहम्मद शकील पर वोटरों को नोट बांटने का आरोप लगाया। युवक के पास से 50 रुपये के 15 नकली नोट बरामद किए गए हैं। कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

वही एक अन्य मामले मे बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 17 में मतदान केन्द्र के पास निर्दलीय प्रत्याशी रानी बंटी चावला पर मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसा बांटने का आरोप लगा है. कांग्रेस प्रत्याशी रीता पाण्डेय ने मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही पुलिस अधीक्षक से भी की है. शिकायत मिलने के बाद एसपी तत्काल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया है. गौरतलब है कि वार्ड नंबर 17 बेमेतरा में सबसे हाई प्रोफाइल सीट है और सबकी नजरें इस सीट पर टिकी हुई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close