शमी की हैट्रिक से जीता भारत,रोमांचक मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनो से हराया

Shri Mi
19 Min Read

मुंबई।वर्ल्‍डकप 2019 (World Cup 2019) में शनिवार का टीम इंडिया और अफगानिस्‍तान (India vs Afghanistan) का मुकाबला ‘शेर और मेमने’ की लड़ाई माना जा रहा था लेकिन गुलबदीन नैब की अफगान टीम ने जीवटभरा प्रदर्शन करके विराट कोहली ब्रिगेड की नाक में दम कर दिया. साउथम्‍पटन के रोज बाउल मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरे भारतीय बल्‍लेबाज पूरे समय रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए. बुरी तरह लड़खड़ाते हुए भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 8  विकेट खोकर 224 रन ही  बना पाई. कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सर्वाधिक 67 रन और केदार जाधव ने 52 रन की पारी खेली लेकिन अन्‍य बल्‍लेबाजों ने निराश ही किया. रोहित शर्मा (1) के पांचवें ओवर में आउट होने के बाद केएल राहुल (30) और विजय शंकर (29) ने सेट होने के बाद विकेट गंवाए. विराट के चौथे विकेट के रूप में आउट होने के बाद एमएस धोनी (28) और केदार जाधव ने बेहद धीमी पारी खेली. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

हालांकि विकेट पर गेंद रुककर आ रही थी, लेकिन बल्‍लेबाजों का यह प्रदर्शन वाकई फैंस को निराश करने वाला था. केदार जाधव ने निचले क्रम के बल्‍लेबाजों के साथ स्‍कोर को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह 1-1 रन बनाकर नाबाद रहे.

अफगानिस्‍तान के सामने जीत के लिए 225 रन का टारगेट है. 49 ओवर के बाद अफगानिस्‍तान का स्‍कोर 7 विकेट खोकर 209 रन है. हजरतउल्‍ला जाजई, गुलबदीन नैब, रहमत शाह, हशमतुल्‍ला शाहिदी, असगर अफगान, नजीबुल्‍लाह जादरान और राशिद खान आउट हुए हैं. मोहम्‍मद नबी 48  और इकराम अली खान 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  Jun 22, 2019  23:00 (IST)

आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर भारत को 11 रन से जीत दिलाई.

  Jun 22, 2019  22:54 (IST)

आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 16 रन की दरकार है, मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए हैं.

  Jun 22, 2019  22:48 (IST)

अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 गेंद में 21 रन की जरूरत है.

  Jun 22, 2019  22:47 (IST)

पहली गेंद पर मोहम्मद नबी को शमी ने LBW कर आउट किया लेकिन नबी ने रिव्यू लिया और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा. इस ओवर से 3 रन आए.

  Jun 22, 2019  22:41 (IST)

रोमांचक मोड़ पर मैच पहुंच चुका है, अफगानिस्तान को जीत के लिए 18 गेंद में 24 रन की जरूरत है.

  Jun 22, 2019  22:35 (IST)

युजवेंद्र चहल ने यहां पर एक और सफलता दिलाई, राशिद खान जो 14 रन बनाकर खेल रहे थे उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप कराकर वापस पवेलियन भेज दिया.

  Jun 22, 2019  22:21 (IST)

हार्दिक पांड्या ने भारत को छठी सफलता दिलाई यहां पर, नजीबुल्लाह जारदान जो 21 रन बनाकर खेल रहे थे को चहल के हाथों कैच कराकर हार्दिक ने अफगानिस्तान को छठा झटका दिया.

  Jun 22, 2019  21:24 (IST)

30 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान की टीम 4 विकेट खोकर 107 रन बना चुकी है. मोहम्मद नबी और असगर अफगान खेल रहे हैं.

  Jun 22, 2019  21:13 (IST)

जसप्रीत बुमराह ने यहां पर एक और विकेट झटक लिया है, रहमत शाह के बाद हशमतुल्लााह को भी वापस पवेलियन भेज दिया. हशमतुल्लाह 21 रन बनाकर आउट हुए.

  Jun 22, 2019  21:09 (IST)

जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान का तीसरा विकेट झटका यहां पर, रहमत शाह जो 36 रन बनाकर खेल रहे थे, उन्हें युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया.

  Jun 22, 2019  20:53 (IST)

25 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान ने 2 विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं. रहमत शाह 25 रन और हशमतुल्लाह 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  Jun 22, 2019  20:29 (IST)

हार्दिक पांड्या ने यहां पर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई. गुलबदीन नईब जो 27 रन बनाकर खेल रहे थे को शार्ट बॉल फेंकी और विजय शंकर के हाथों डीप लेग स्क्वॉयर पर कैच कराया. अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा. नईब 42 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए.

  Jun 22, 2019  20:09 (IST)

15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं. गुलबदीन नईब 24 और रहमत शाह 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  Jun 22, 2019  19:59 (IST)

12 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, हार्दिक पांड्या की गेंद पर गुलबदीन नईब ने लगातार 2 चौके मारकर अफगानिस्तान के 50 रन पूरे किए. 12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 55/1

  Jun 22, 2019  19:53 (IST)

10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान की टीम ने एक विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं. रहमत शाह 5 रन बनाकर खेल रहे हैं और मोहम्मद नईब 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  Jun 22, 2019  19:39 (IST)

7 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान की टीम ने 21 रन बना लिए हैं एक विकेट के नुकसान पर. रहमत शाह 1 रन बनाकर खेल रहे हैं और मोहम्मद नईब 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  Jun 22, 2019  19:34 (IST)

मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई यहां पर, हजरतु्ल्लाह जजाई जो 10 रन बनाकर खेल रहे थे, मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाी यहां पर.

  Jun 22, 2019  19:27 (IST)

5 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान की टीम ने संभली शुरुआत करते हुए 16 रन बना लिए हैं हालांकि इस दौरान उसने अपना कोई विकेट नहीं खोया है. भारत ने अपना रिव्यू खो दिया है. मोहम्मद शमी के ओवर में गेंद हजरतुल्लाह जजाई के पैड पर गेंद लगी, अंपायर ने विकेट की अपील को नकार दिया लेकिन विराट कोहली रिव्यू के लिए गए. रिप्ले में गेंद आउटसाइड लेग पिच हो रही थी जिस कारण निर्णय नॉट आउट रहा और भारत ने अपना रिव्यू गंवा दिया.

  Jun 22, 2019  17:25 (IST)

पिछले 10 ओवर में भारतीय टीम की ओर से एक भी बाउंड्री नहीं आई है, भारतीय टीम ने 36 ओवर में 152 रन बना लिए हैं, हालांकि वह 4 विकेट भी खो चुकी है. केदार जाधव 12 रन और एमएस धोनी 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  Jun 22, 2019  16:59 (IST)

30 ओवर का खेल समाप्त हो गया है, भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं, कप्तान विराट कोहली 66 रन और एमएस धोनी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  Jun 22, 2019  16:47 (IST)

भारतीय टीम को विजय शंकर के रूप में यहां पर तीसरा झटका लगा है,विजय शंकर 29 रन बनाकर रहमत शाह की गेंद पर LBW आउट हुए.

  Jun 22, 2019  16:39 (IST)

25वें ओवर में रहमत शाह की तीसरी गेंद पर विजय शंकर ने कवर ड्राइव की दिशा में इनसाइड आउट शॉट खेलकर 4 रन बटोरा.

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115 रन हो गया है 2 विकेट के नुकसान पर, विराट कोहली 53 और विजय शंकर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  Jun 22, 2019  16:32 (IST)

रहमत शाह की गेंद पर विजय शंकर ने चौका जड़कर भारतीय टीम को 100 रन के आंकड़े को पार करा दिया. 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 105/2 हो गया है.

  Jun 22, 2019  16:27 (IST)

राशिद खान की गेंद पर 2 रन लेकर विराट कोहली ने अपने करियर का 52वां अर्धशतक पूरा किया. 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 98/2

  Jun 22, 2019  16:22 (IST)

20 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं.

  Jun 22, 2019  16:10 (IST)

18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75 रन हो गया है 2 विकेट के नुकसान पर, विराट कोहली 36 रन बनाकर और विजय शंकर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  Jun 22, 2019  16:00 (IST)

15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, केएल राहुल के आउट होने के बाद विजय शंकर आए हैं बल्लेबाजी करने. भारतीय टीम 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना चुकी है. विराट कोहली 32 और विजय शंकर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  Jun 22, 2019  15:58 (IST)

15वां ओवर मोहम्मद नबी लेकर आए और दूसरी ही गेंद पर केएल राहुल का बेहद खराब शॉट और भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा यहां पर. हजरतुल्लाह जजाई ने यहां पर कैच पकड़ा और केएल राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए.

  Jun 22, 2019  15:51 (IST)

गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए मोहम्मद नबी को बुलाया गया है, नबी ने अपने पहले ओवर में महज 4 रन दिए. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/1

  Jun 22, 2019  15:47 (IST)

गुलबदीन नईब अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं, दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने 1 रन लिया और इसके साथ ही भारत के 50 रन भी पूरे हो गए हैं. इस ओवर से 6 रन आए.

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 55/1

  Jun 22, 2019  15:43 (IST)

मुजीब लगातार अपना छठा ओवर कराने आए हैं. पहली गेंद खाली जाने के बाद लगातार 4 गेंद पर 4 रन बटोरे भारतीय बल्लेबाजों ने, वहीं आखिरी गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने बैकवर्ड लेग की दिशा में शॉट खेला और 4 रन बटोरे.

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 49/1

  Jun 22, 2019  15:39 (IST)

गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए गुलबदीन नईब को बुलाया है. पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने कवर की दिशा में शॉट खेलकर पारी का पहला 3 रन लिया. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 41/1

  Jun 22, 2019  15:36 (IST)

मुजीब ने अपने पांचवे ओवर में एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी कराई और महज सिर्फ 2 रन दिए. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 36/1

  Jun 22, 2019  15:33 (IST)

आफताब आलम अपना चौथा ओवर लेकर आए हैं. आफताब आलम ने चौथी गेंद लेग की दिशा में फेंका, विराट कोहली ने वाइड फाइन लेग की दिशा में अपनी पारी का पहला चौका लगाया. वहीं अगली गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में दूसरा चौका लगाया.

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/1

  Jun 22, 2019  15:28 (IST)

मुजीब ने अपने चौथे ओवर में 2 रन दिए, 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 20/1

  Jun 22, 2019  15:24 (IST)

आफताब आलम के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने स्क्वॉयर आफ द विकेट की दिशा में शॉट खेलकर पारी का पहला चौका लगाया. पांचवी गेंद पर बाल-बाल बचे केएल राहुल, बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद पहली स्लिप और विकेटकीपर के बीच से निकल गई और 4 रन भी आए.

6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/1

  Jun 22, 2019  15:19 (IST)

भारत की अब तक धीमी शुरुआत की है, मुजीब उर रहमान ने दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया है. रोहित शर्मा महज 1 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान विराट कोहली आए हैं बल्लेबाजी करने.

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/1

  Jun 22, 2019  15:15 (IST)

मुजीब ने अपने दूसरे ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 1 रन ही दिया. वहीं आफताब आलम ने अपना दूसरा ओवर मेडन निकाला.

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7/0

  Jun 22, 2019  15:08 (IST)

आफताब आलम दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए हैं, केएल राहुल ने तीसरी गेंद में वाइड कवर की दिशा में खेलकर पहला 2 रन लिया. इस ओवर से भी 3 रन आए.

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6/0

  Jun 22, 2019  15:06 (IST)

भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने गेंदबाजी की शुरुआत की. शानदार गेंदबाजी कराते हुए पहले ओवर से सिर्फ 3 रन दिए.

पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 3/0

  Jun 22, 2019  15:00 (IST)

अफगानिस्तान : रहमत शाह, हजरतुल्लाह जाजई, नजीबुल्लाह जादरान, हसमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खील (विकेटकीपर), गुलबदीन नैब (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, अफताब आलम।

  Jun 22, 2019  15:00 (IST)

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

  Jun 22, 2019  15:00 (IST)

अफगानिस्तान को उम्मीद होगी कि उनके स्टार क्रिकेटर अपना सर्वश्रेष्ठ दें और प्रतियोगिता में अंक अर्जित करने में उनकी मदद करें।

  Jun 22, 2019  14:59 (IST)

उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से खराब प्रदर्शन किया है और उनकी फील्डिंग भी निराशाजनक रही है। राशिद खान अभी तक टूर्नामेंट में अपनी लय नहीं पा सके हैं और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला है।

  Jun 22, 2019  14:59 (IST)

दूसरी ओर, अफगानिस्तान पिछले साल विश्व कप क्वालीफायर और एशिया कप में किए गए अपने जादुई प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं हो पाया है। अब तक उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

  Jun 22, 2019  14:59 (IST)

विजय शंकर के भी टीम में शामिल होने पर भी संदेह है क्योंकि बुधवार को भारत के प्रशिक्षण सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह का यॉर्कर उनके पांव पर लगा जिसके बाद वह तकलीफ में दिखे। हालांकि, बुमराह ने बताया कि चोट गंभीर नहीं थी और शंकर खेलने के लिए फिट हैं।

  Jun 22, 2019  14:59 (IST)

राहुल ने हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाई। भुवनेश्वर के स्थान पर मोहम्मद शमी का अगले मैच में खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

  Jun 22, 2019  14:59 (IST)

धवन को अंगूठे में हुए फ्रैक्च र के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। उनके स्थान पर ऋषभ पंत टीम में आए हैं। भुवनेश्वर को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है और वह अगले दो-तीन मैचों के लिए बाहर हुए हैं।

  Jun 22, 2019  14:52 (IST)

शिखर धवन के बाहर होने और भुवनेश्वर कुमार जैसे प्रमुख खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम प्रबंधन को थोड़ी चिंता हुई है लेकिन धवन के स्थान पर लोकेश राहुल ने जिस तरह का खेल दिखाया था, उससे यह चिंता थोड़ी कम हुई होगी।

  Jun 22, 2019  14:51 (IST)

रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। विराट कोहली भी अपने जोन में नजर आ रहे हैं जबकि लोकेश राहुल का भी प्रदर्शन दमदार रहा है।

  Jun 22, 2019  14:51 (IST)

भारत ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत को शीर्ष क्रम ने लगातार अच्छी शुरूआत दिलाई है और गेंदबाजी एवं फील्डिंग में भी टीम ने अनुशासित प्रदर्शन किया है।

  Jun 22, 2019  14:51 (IST)

दूसरी ओर, अफगान टीम का यह छठा मैच है। उसे अब तक खेले गए सभी पांच मैचों मे हार मिली है। यह टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।

  Jun 22, 2019  14:51 (IST)

यह भारत का पांचवां मैच है। वह सात अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर है। भारत को तीन मैचों में जीत मिली है जबकि उसका एक मैच रद्द हुआ है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close