शराब पीकर स्कूल में ही सो गए गुरूजी, कलेक्टर ने कर दिया निलंबित

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
घूस ,ट्रेफिक एएसआई ,कांस्टेबल , वीडियो वायरल, एसपी , सस्पेंड,sp abhishek meena,chhattisgarh police,bialspur,suspend ,asi,निलंबित,कांकेर,दो सहायक शिक्षक (एल.बी),कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल चौहान,प्रशिक्षण,लोकसभा निर्वाचन,मतदान दल,,चुनाव प्रशिक्षण,नदारतमतदान अधिकारी निलंबित, (पंचायत) केशव राम साहू,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोबा,विकासखण्ड फिंगेश्वर ,निर्वाचन कार्य,लापरवाही,निलंबित ,विधानसभा चुनाव,chhattisgarh,election,news,सहायक अभियंता कमलेश कुमार,छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल,कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह,जशपुर।कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर.धु्रव ने राजेश लकड़ा, प्रधानपाठक, शासकीय प्राथमिक शाला फरसा, विकासखंड दुलदुला को मद्यपान सेवन कर विद्यालय में आने एवं बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने के मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुलदुला के जांच प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित किया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
इसी तरह अजयदान मिंज, सहायक शिक्षक, एलबी, शासकीय प्राथमिक शाला तुरंगाखार, विकासखंड कांसाबेल को मद्यपान का सेवन कर विद्यालय में उपस्थित होने एवं विद्यालय कक्ष में नशे की हालत में सोने के मामले में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में राजेश लकड़ा, प्रधानपाठक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, दुलदुला एवं अजयदान मिंज, सहायक शिक्षक, का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कांसाबेल निर्धारित किया गया है। इस अवधि में नियमानुसार जीवननिर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Share This Article
close