शहर मे नहीं आएंगे भारी वाहन

Shri Mi
3 Min Read

downloadबिलासपुर। सकरी- तुर्काडीह बाईपास मार्ग में अरपा नदी पर बने पुल के संधारण कार्य के कारण कुछ दिनों के लिए बंद किया गया था। जिससे शहर में भारी वाहनों के आवाजाही के कारण यातायात का दबाव बढ़ा था। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अन्बलगन पी. ने शहर में सुव्यवस्थित यातायात एवं कानून व्यवस्था के मददे नजर विभिन्न दिशाओं से बिलासपुर की ओर आने वाले भारी वाहनों के लिए मार्ग निर्धारित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर की है। तुर्काडीह बाई पास पुल के क्षतिग्रस्त नींव एवं सुपर स्ट्रक्चर में संधारण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्ण करा लेने के पश्चात् एवं उसे पूर्णतः सुरक्षित बताये जाने पर 21 अप्रैल 2016 से प्रारंभ कर दिया गया है। शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                 ऐसे वाहनों को जो पी.डी.एस.,धान, सब्जी, फल, फूल, दुध, गैस सिलेण्डर, डीजल,पेट्रोल सार्वजनिक प्रणाली के वाहन, सी.एस.ई बी के वाहन , फायर बिग्रेड, एम्बुलेन्स, पुलिस वाहनों को नियत समयावधि के लिए अनुमति प्रदान की गई है। इस अवधि में आवश्यक वस्तुयें के वितरण में लगे वाहनों को जनहित में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक शहर में प्रवेश की अतिरिक्त अनुमति दी गई है।

भारी वाहनों के लिए निर्धारित मार्ग
कई दिशाओं से बिलासपुर की ओर आने वाले अन्य भारी वाहन यथा- केप्सूल, टेªलर, कोयला परिवहन करने वाले वाहनों के लिए निम्नानुसार मार्ग निर्धारित किया गया हैः- रायपुर से सीपत की ओर जाने हेतु – पेण्ड्रीडीह बाईपास, तुर्काडीह- सेन्दरी बाई पास, -लगरा-सीपत निर्धारित किया गया हैं। इसी तरह रायपुुर से रतनपुर , पेण्ड्रा , गौंरेला, कटघोरा, अम्बिकापुर जाने हेतु- पेण्ड्रीडीह बाई पास, तुर्काडीह, रतनपुर रोड़ होते हुए। रायपुर से कोटा-मुंगेली जाने हेतु- पेण्ड्रीडीह बाई पास, सकरी मोड़। अम्बिकापुर, कटघोरा, कोरबा, रतनपुर, पेण्ड्रा, गौरेला से रायपुर हेतु- तुर्काडीह बाईपास , सकरी मोड़, पेण्ड्रीडीह बाईपास होते हुए रायपुर। सीपत से रायपुर जाने हेतु- लगरा, सेन्दरी बाई पास तुर्काडीह सकरी मोड़,पेण्ड्रीडीह बाईपास होते हुए रायपुर। रायपुर से जांजगीर,चाम्पा, कोरबा, रायगढ़ हेतु- मोतीलाल पेट्रोल पंप, महमंद तिराहा, लालखदान होते हुए। मुंगेली से जांजगीर-चाम्पा रायगढ़ हेतु- सकरी मोड़ पेण्ड्रीडीह बाईपास, मोतीलाल पेट्रोल पंप, महमंद तिराहा, लालखदान होते हुए। मुंगेली से सीपत जाने हेतु -सकरी मोड़, तुर्काडीह-सेंदरी बाईपास, लगरा-सीपत। रायगढ़, जांजगीर-चाम्पा से रायपुर जाने हेतु- लालखदान, महमंद तिराहा,मोतीलाल पेट्रोल पंप, पेण्ड्रीडीह बाईपास। जांजगीर-चाम्पा से मुंगेली कोटा जाने हेतु- लालखदान, महमंद तिराहा, मोतीलाल पेट्रोल पंप,पेण्ड्रीडीह बाईपास, सकरी मोड़ से मुंगेली-कोटा। उपरोक्त प्रतिबंध-सी.एस.ई.बी. ,नगर निगम, फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस, पुलिस वाहनों पर लागू नहीं होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close