शाला कोष सिस्टम में बटन दबाते ही नजर आती है अश्लील फोटो..चंद्रदेव ने की सिस्टम बंद करने की माँग

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ के सराकी स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी के लगाए गए बायोमेट्रिक सिस्टम का विरोध शुरू हो गया है। शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय संचालक चंद्र देव राय ने इस सिलसिलें मे एक बयान जारी कर कहा कै कि थम्ब बटन दबाते ही कई जगह अश्लील फोटो सामने आते हैं। इससे महिलाओँ को अपमानित होना पड़ रहा है। इसे देखते हुए बायोमेट्रिक  सिस्टम को तुरत बंद किया जाना चाहिए ।उन्होने कहा कि विद्यालयों में बायोमैट्रिक्स टेबलेट (शालाकोष)को सरकार तत्काल बंद करें। अश्लिल फोटो से महिला शिक्षकाएं हो  आपमानित हो रही हैं।  शिक्षको के ऊपर जबरन इस प्रकार की नीति बना कर अपमान  किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बायोमेट्रिक टेबलेट (शालाकोष) को बंद नही करने पर  आंदोलन किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चंद्रदेव राय ने कहा कि इन दिनों प्रदेश के कई जिले में महिला /पुरुष शिक्षकों को थम्प बटन डबाते ही अशलिल/गंदी फोटो सामने आ रहे है  ।  जिससे महिला शिक्षिकाएं को अपमानित होना पड़ रही है।सरकार की इस प्रकार की व्यवस्था ,समाज व शिक्षा जगत को शर्मसार कर रही है। शिक्षा सचिव को तत्काल प्रदेश में संचालित एटेंडेंस(शालाकोश) सिस्टम को बंद कर देना चाहिए।शिक्षक कोई अपराधी व लपरवाह नही जो इस प्रकार की अंकुश लगाने की चेष्टा से दबाव बनाया जाए..।उन्होने कहा कि शिक्षक समाज निर्माता है,तथा भावि पीड़ि के कर्णधार है।सरकार को स्वमेव संज्ञान मे लेकर बंद कर देना चाहिए..।

यह इसलिए क्योंकि बलोदाबाजार के शास.प्राथ. शाला. बरता,पलारी, दुर्ग,जगदलपुर सहित विभिन्न जिलें में इस प्रकार की अशसिल/गंदी फोटो आने की शिकायत मिल रही है।इस संबंध में शिक्षक पंचायत न.नि.मोर्चा के प्रांतीय संचालक चंद्रदेव राय ने शासन /प्रशासन से मांग किया है कि तत्काल बायोमेट्रिक सिस्टम (शालाकोश) बंद करे अन्यथा इसप्रकार की घटना से क्षुब्ध हो कर हम शीध्र ही बड़ा आंदोलन करने बाध्य होंगें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close