शालेय शिक्षकों ने किया आगामी बजट हेतु रोचक मनुहार,दिलाया “किरिया के सुरता” और छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री से किया छत्तीसगढ़ी में गुहार

Shri Mi
3 Min Read
धनतेरस , पूर्व, शिक्षक ,संवर्ग , वेतन भुगतान,केन्द्र , 5% DA,राज्य कर्मचारी , त्यौहार ,पूर्व , सौगात ,सरकार, पँचायत संवर्ग , शिक्षाकर्मियों , DA,इस संवर्ग के लंबित सभी DA,संविलियन ,LB संवर्ग , शिक्षकों , वेतन,पँचायत ,LB संवर्ग , शिक्षकों, लंबित, एरियर्स, भुगतान,Shikshakarmi,virendra dubey

रायपुर।मुख्यमंत्री द्वारा बजट हेतु आम राय मांगे जाने पर शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने अत्यंत रोचक ढंग से अपनी मांगों को छत्तीसगढ़ी भाषा मे कविता की पंक्तियों के माध्यम से प्रस्तुत किया है, जिसे सर्वत्र सराहा जा रहा है।उल्लेखनीय है कि ये पहली बार हुआ है जब मुख्यमंत्री ने स्वयं आगामी बजट हेतु प्रदेश की जनता से राय मांगा है और इसके लिए एक ईमेल एड्रेस और व्हाट्सएप नम्बर भी जारी किया गया है,जिसमे जागरूक नागरिक लगातार अपने सुझाव प्रेषित कर रहे हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी सिलसिले में प्रदेश का प्रमुख शिक्षक संगठन शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने भी शिक्षकों की लम्बित मांगो को रोचक ढंग से प्रदेश की राजभाषा छत्तीसगढ़ी में एक कविता के माध्यम से प्रदेश के समस्त शिक्षकों की ओर से लम्बित मांगो की पूर्ति हेतु गुहार लगाते हुए सुझाव प्रस्तुत किया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा द्वारा रचित इस छत्तीसगढ़ी कविता के माध्यम बजट हेतु सुझाव की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने इस छत्तीसगढ़ी बजट सुझाव को अभिनव पहल बताते हुए कहा कि हमारी गुरतुर भाषा छत्तीसगढ़ी में कही गई हमारी मनुहार हमारे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री जी के दिल को जरूर छुएगी और आगामी बजट में समस्त शिक्षक संवर्ग की लम्बित मांगो को पूर्ण करने हेतु प्रावधान करेंगे और प्रदेश की शिक्षा हेतु उत्तरोत्तर योजना बनाएंगे।

बजट सुझाव हेतु जारी छत्तीसगढ़ी में मांगपत्र:-

?बजट में हमू ?शिक्षक मन देवत हन भागीदारी
?हमरो गुहार के रखहु ध्यान त रहिबो आपके आभारी

? ? सबसे पहिली हमर छत्तीसगढ़िया मुखिया ल करत हन जोहार
? अउ छत्तीसगढ़ी के गुरतुर भाखा म करत हन गोहार

1⃣ छग में शिक्षाकर्मी रहिके,गुरुजी के मान-सम्मान अउ अधिकार बर लड़त होंगे कतको बछर
निवेदन हावे अनुकम्पा दे देवव, दिवंगत साथी के परिवार ल हमर

2⃣ 2 साल में संविलियन दे के आपके हावय वादा
बांचे सब्बो संगवारी के कर दो संविलियन,नई हावय अब संख्या ज्यादा

3⃣ प्रदेश के स्कूल मन में प्रधान पाठक पद मन हावय खाली
जल्दी कर देव प्रमोशन, अउ बाकि ल क्रमोन्नति बारी-बारी

4⃣ शिक्षक मन के जम्मो विसंगति ल दूर करव अउ देवव सम्मान
हमू मन देवत हन भरोसा, छग के भविष्य ल देबो नवा उड़ान

? ?शिक्षा में नम्बर 1 बनाबो, दिलाबो छग ल पहचान
गुरुजी ही देश अउ समाज गढथे, येला जाने हर चतुर सुजान

✍”जीत” के हावय भाखा, हर शिक्षक के आवाज
?बजट म शिक्षक सम्मान और सुधार के कर देवव आगाज

मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री को सादर समर्पित

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close