शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पहली से पांचवी कक्षा तक चयन लाटरी के माध्यम से

Chief Editor
2 Min Read
शादी विवाह का सीजन,स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह,शिक्षकों,शिक्षा विभाग समर कैंप,छत्तीसगढ़ शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा,

जशपुरनगर । शासकीय उत्कृष्ट  अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर  का  संचालन   जिले के कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता मे गठित पंजीकृत  सोसायटी द्वारा किया जायेगा। इस  विद्यालय में कक्षा  पहली से पांचवी तक की कक्षाओं में विद्यार्थियों का चयन लाटरी के माध्यम से  23 जुलाई गुरुवार को संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में किया जायेगा ।  

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        इस बारे में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एन. कुजूर ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा पहली से पांचवी  तक की कक्षाओं में प्रवेश हेतु 30 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे । प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच उपरांत पात्र आवेदकों में से 20 बालक एवं 20 बालिका कुल 40 विद्यार्थियों का चयन पहली से पांचवी  कक्षा तक लाटरी के माध्यम से किया जाना है ।  चूंकि प्रवेश के लिये निर्धारित  सीट से अधिक संख्या मे  आवेदन प्राप्त हुआ है अत: 23 जुलाई को इन कक्षाओं में विद्यार्थियों के चयन हेतु लाटरी निकाली जायेगी ।  इसके लिये पहली प्राथमिकता  विद्यालय के एक किलोमीटर की परिधि मे निवास करने वाले आवेदकों को दी गई है। कक्षा पहली हेतु लाटरी प्रातः 11 बजे, कक्षा दूसरी हेतु 12 बजे, कक्षा तीसरी हेतु 1 बजे, कक्षा 4 थी हेतु दोपहर 3 बजे एवं कक्षा 5 वीं हेतु 4 बजे अभिभावकों के समक्ष निकाली जायेगी ।

उन्होमे बताया कि प्रवेश हेतु पात्र बालक/बालिकाओं के अभिभावक लाटरी प्रक्रिया में समयानुसार उपस्थित हो सकते हैं । पात्र विद्यार्थियों के अभिभावकों को लाटरी प्रक्रिया के समय की जानकारी मोबाईल में मैसेज के माध्यम से भी दे दी गई है । लाटरी प्रक्रिया के दौरान विद्यालय संचालन समिति के पदाधिकारी एवं चयन समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे । सभी अभिभावक लाटरी निकालने के निर्धारित समय पर संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में उपस्थित रहें । निर्धारित समय पर जितने अभिभावक उपस्थित रहेंगे, उनके समक्ष ही लाटरी निकालने की कार्यवाही संपन्न की जायेगी ।

Share This Article
close