शिक्षकर्मियो के संगठन की मुख्यमंत्री भूपेश से मुलाकात,सभी के संविलियन समेत कई मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन

Shri Mi
8 Min Read

बिलासपुर आगमन,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रांतीय संयोजक शिव सारथी,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन,धमतरी।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नए सरकार के बैठने के साथ ही पूर्व में विपक्ष में रहे कांग्रेस सरकार ने विपक्ष की भूमिका निभाते हुवे पूरे छ ग के शिक्षाकर्मियों के विभिन्न मांगो के समर्थन में सकारात्मक रवैया अपनाते हुवे दिखे व मामले को शासन के समक्ष रखे और शिक्षाकर्मियों को पूर्व शासन द्वारा आश्वासन देने के बाद भी कई ऐसे मांग पूरे नही हुवे है उन मांगो को पूरा करने कांग्रेस सरकार से उम्मीद जताते हुवे शीघ्र आदेश जारी करवाने शिक्षाकर्मियों का एक बड़ा संगठन व उनके प्रतिनिधि मंडल ने ग्राम- कौंहि(सेमरा) में आभार प्रदर्शन कार्यक्रम में आये प्रदेश के नए मुख्यमंत्री से मिलकर सभी शिक्षाकर्मियों के संविलयन पर पहल कर निर्णय लेने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे नए वर्ष की सुभकामनाए देते हुवे अन्य मांगों व समस्याओं पर त्वरित निराकरण की मांग किए ।(cgwall.com के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे)

स्थानांतरण वरिष्ठता के प्रांतीय संचालक व छ ग व्याख्याता प /एल बी संघ के जिलाध्यक्ष धमतरी श्री लालबहादुर साहू ने बताया कि स्थानांतरण पर प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता देने , खुली स्थानांतरण नीति लागू करने, हाई स्कूल सेटप में आंशिक संसोधन , वर्ग- 03(सहायक शिक्षक प/एल बी)की वेतन विसंगति , पदोन्नति से वंचित सहा शिक्षक/शिक्षक/व्याख्याता एल.बी का क्रमोन्नत वेतन , सभी शिक्षाकर्मियों का संविलयन आदेश शीघ्र जारी करने व अनुकंपा नियुक्ति में शिथिलता लाते हुवे दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिवार के सदस्यों को सहानुभूति पूर्वक विचार करते तुरंत नियुक्ति करने ऐसे मांग व समस्याएं है जिस पर निर्णय अभी तक नहीं हुवा है । कुछ मांग तो ऐसे भी जिस पर शासन को किशी भी प्रकार से कोई वित्तीय भार भी नही आएगा शीघ्र आदेश जारी करने कहा । आदेश जारी होने पर शिक्षाकर्मियों व आम जनता पर नए सरकार के संवेदनशीलता का सीधा संदेश जाएगा ।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

कई शिक्षा कर्मी ऐसे है जो अपने घर से दुर नॉकरी कर रहे है व मजबूर है कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है स्थानांतरण की उम्मीद लगा बैठे है , पेंडिंग अनुकंपा नियुक्ति के मामले जिसमे बी एड ,डी एड ,डी एल एड की अनिवार्यता को समाप्त करते हुवे परिवार के सदस्य को शासकीय पदों पर भर्ती करने , स्थानान्तरण से अन्य जिले व वि.ख. से आये अनुभवी व वरिष्ठ शिक्षक एल बी का वरिष्ठता पदोन्नति हेतु प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना हों इसके लिए संसोधित आदेश जारी करने व सभी स्थानांतरीत शिक्षा कर्मियों को प्रथम नियुक्ति तिथि से लाभ देने संशोधित आदेश जारी करने के पश्चात ही पदोन्नति करने जो गैर वित्तीय मामले है , भौतिक व रसायन व्या की समस्याएं है जो 2008 से बने हाई स्कूल सेटप में विसंगति के कारण है जिस पर किसी भी संघ व संघ प्रतिनिधि ने ध्यान ही नही दिया

भौतिक व रसायन व्या. प /एल बी को क्रमशः सिर्फ हायर सेक.विषय(11वी 12वी) – भौतिक व रसायन में नियुक्ति देते है हाई स्कूल विषय( 9वी 10वी)- विज्ञान व गणित में नही जबकि कई शालाओ में विज्ञान व गणित का अध्यापन करते है जिस विषय मे नियुक्ति,पदोन्नति व स्थानांतरण होता ही नही है जो अन्यायपूर्ण व सेटप में विसंगति है।जबकि भौतिक, रसायन और कामर्स व्या प/एल बी- को छोड़कर सभी विषय के व्या प /एल बी का हाई स्कूल(9वी 10वी) विषय और हायर सेकेंडरी स्कूल विषय (11वी 12वी)दोनों में नियुक्ति ,पदोन्नति ,व हाई से हायर व हायर से हाई स्कूल में स्थानांतरण लाभ , हाई स्कूल में अध्यापन लाभ( 9वी 10वी का सिर्फ 2 ही कालखंड) मिलता है ।

इस प्रकार हाई स्कूल विषय -विज्ञान व गणित(9वी 10वी) में क्रमशःसिर्फ बायो व सिर्फ गणित और हायर सेकेंडरी (11वी 12) बायो व गणित में भी सिर्फ बायो व सिर्फ गणित वालो को नियुक्ति , पदोन्नति का दोहरा लाभ शासन दे रही है । इसलिये सेटप मे आंशिक संसोधन कर भौतिक रसायन वालो को भी हाई स्कूल विषय – विज्ञान में पाठ्यक्रम- के अनुसार भौतिक/रसायन/बायो तीनो का हाई स्कूल विषय सा.विज्ञान में पाठ्यक्रम-राजनीति/इतिहास,भूगोल/अर्थ शास्त्र की नियुक्ति व पदोन्नति की तरह नियुक्ति व पदोन्नति करे इससे शासन पर कोई वित्तीय भार नही आएगा , इसके लिए शिक्षण संचालनालय व सभी जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी के लिएआदेश जारी करने की मांग की, इससे हाई स्कूल में 9वी10वी से ही भौतिक रसायन का बेस मजबूत ,भौतिक व रसायन व्या प/एल बी को भी हाई स्कूल में अध्यापन लाभ(हाई स्कूल में सिर्फ 2 ही कालखंड), हायर सेक.से नजदीक के हाई स्कूल शाला में स्थानांतरण, नियुक्ति ,पदोन्नति ,पोष्ट व संख्या बढ़ने से नियुक्ति का चांस और मैंचुअल स्थानांतरण जैसी कई समस्याएं स्वतः दूर होगी ।

दूसरा पहलू यह भी है कि हाई स्कूल विषय -विज्ञान (9वी 10 वी)में सिर्फ बायो वालो को नियुक्ति लाभ देते है गणित का पद रिक्त रहने पर गणित अध्यापन करने की क्षमता ही नहीं रखते है जिससे छात्रों का अहित होता है बल्कि भौतिक /रसायन वाले दोनों विषय विज्ञान व गणित अध्यापन करने की क्षमता रखते है।

अन्य मांग जो पेंडिंग है वह है सहा. शिक्षक एल बी का शिक्षक व व्याख्याता एल बी के बीच अधिक वेतन विसंगति का होना या पदोन्नति से वंचित शिक्षको का क्रमोन्नत वेतनमान जिसका मांग लंबे समय से सभी शिक्षाकर्मी संगठन उठाते रहे है जो शिक्षा का नीव रखते है उन्ही का वेतन कम है और सभी शिक्षाकर्मियों का संविलयन आदेश जारी कर उन्ही के बीच उत्पन्न भेदभाव को दूर करने की जो कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल भी है छ ग के शिक्षाकर्मियों के सभी मांगो व समस्याओ का शीघ्र निराकरण हेतु पहल करने व ऐसे संस्था जंहा विषय शिक्षक(विषय विशेषज्ञ) नही है।

शिक्षकों की कमी है व शिक्षक का कालखंड अधिक है या विषय शिक्षक प्रशिक्षण संस्था से अन्य जगह प्रशिक्षण सेंटर पर रहते है कई संस्थाओं में संस्था प्रमुख प्राचार्य अध्यापन कार्य करते ही नहीं है छात्रों के क्लास की पढ़ाई प्रभावित होती है व अन्य विषय शिक्षकों पर अतिरिक्त भार आता है जिम्मेदार संस्था प्रमुख स्वयं जवाबदारी लेकर कम से कम 1 कालखंड अनिवार्य रूप से अध्यापन कार्य करेंगे छात्र हित व शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु आदेश जारी करने की भी मांग भी की गई इससे शिक्षकों की कमी की समस्या कुछ सीमा तक स्वतः दूर होगी ।

मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौपते समय प्रांतीय संचालक लालबहादुर साहू , निरंजन साहू ,आर के साहू , अनिल कुमार , रवि कुमार,सी.के. साहू , अरविंद साहू ,कुसुमलता साहू ,परमानंद पटेल , सोमप्रकाश निषाद , ओमप्रकाश साहू इत्यादि उपस्थित थे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close