शिक्षकों का प्रशिक्षण,डी एल एड सेंटर प्रेम नगर में भव्य समापन समारोह

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर/प्रेमनगर। NIOS और MHRD ने संयुक्त रूप से पूरे भारत में निजी और शासकीय विद्यालय से प्राथमिक शाला और मा0 शाला के 140000 अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने द्विवर्षीय डी0एल0एड0 पाठ्यक्रम का अभियान चलाया गया।जिसके तहत छ0ग0 में 60671 अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।इसके लिए 611 केन्द्र बनाये गए है जिसमें यह कार्यक्रम संचालित हो रही है।इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षकीय कार्य के उन बारीकियों से अवगत हो रहे हैं जिसके माध्यम से बच्चे सफल होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस कार्यक्रम का भव्य समापन समारोह डी एल एड केन्द्र प्रेमनगर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा जी,डी0एम0सी0 सुदर्शन अग्रवाल एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी परस राम साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में कला के तहत प्रशिक्षु शिक्षक,शिक्षिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,सभी प्रशिक्षु शिक्षक, शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इन सभी प्रतिभागियों को सम्मान हेतु पुरुस्कार एवं स्मृति चिह्न स्वरूप प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार मां कर्मा कन्वेंट पब्लिक स्कूल केदारपुर, द्वितीय पुरुस्कार दिव्यदीप शिवनगर, तृतीय पुरुस्कार स्वेता रानी गुप्ता, चतुर्थ पुरुस्कार गायत्री गुप्ता एवं पंचम पुरस्कार शारदा विद्या मंदिर प्रेम नगर को मिला।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन विपिन पाण्डेय रमेश जायसवाल एवं कृष्ण कुमार ध्रुव ने किया। इस कार्यक्रम में विशेष योगदान केन्द्र के प्राचार्य श्री राम लहरे,समन्वयक विपिन पाण्डेय का था एवं स्त्रोत पुरुष कृष्ण कुमार ध्रुव का सहयोग और मार्गदर्शन सराहनीय रहा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने पुनीता दुबे यू एस दुबे ,एस एस दीक्षित ,आई अंसारी जी,गंगाराम बघेल , रामबरन सिंह ,ललित रात्रे एवं स्रोत पुरुष हरीश चंद्र वर्मा,कुमार सिंह मार्तंड,सुरेश कुमार गुप्ता उपस्थित थे।प्रशिक्षु साथी में सोहन सिंह टेकाम,अगस्त राम पैकरा,प्राणसाय सिंह,कु0 स्वेता रानी गुप्ता, रूपा साहू,गायत्री गुप्ता,बालकुमार,अनुरंजन तिग्गा,चमेली मरकाम,राहुल कुमार,आशा सिंह,नूतन सिंह,सुखराम कुजूर,लखपति,पूर्णिमा सिंह,गौरी तिलकवार,सुमरिया,हिरमनिया,वंदना सारथी,राजकुमारी,विनीता सिंह,संगीता साहू,कमला सिंह,धनेश्वर सिंह,मुक्ति माला,पूजा सिंह,परमेश्वर,बालक राम,शिमला यादव, एंटोनिया,प्रियंका,लिली ग्रेस एवं अन्य लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close