शिक्षकों को क्रमोन्नत / समयमान वेतनमान के लिए कार्रवाई शुरू, फेडरेशन ने सौंपा था मांगपत्र,अब नहीं देना होगा कोई आवेदन

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

जशपुर।जिले में शिक्षक (एल बी संवर्ग) को समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान प्रदाय हेतु प्राथमिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है इस आशय हेतु आज डीईओ जशपुर ने सर्व विकासखण्ड शिक्षा धिकारी को आदेश जारी कर आवश्यक दस्तावेज 7 दिवस के समयावधि में जमा करने के दिये आदेश।उक्ताशय की जानकारी देते हुवे फैडरेशन प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष जशपुर टिकेश्वर भोय महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ममता बंजारा के नेरतित्व में डीईओ जशपुर को 18 मार्च को मांगपत्र सौपा गया था।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एक पत्र जारी कर जिले के समस्त विकास खण्ड शिक्षाअधिकारी को निर्देशित किया है कि समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान के पात्र शिक्षक(एल बी संवर्ग) में 5 वर्षो की गोपनीय चरित्रावली एक सप्ताह में प्रेषित करें।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फैडरेशन जिलाध्यक्षय से चर्चा उपरांत बताया गया कि ज्वाइन डायरेक्टर सरगुजा संभाग द्वारा मांगी गई जानकारी के परिपेक्ष्य में उक्त कार्यवाही प्रारम्भ की गई है जिसके लिए अलग से किसी भी प्रकार का आवेदन करने की आवश्यकता ही नही है।

“हम शिक्षक हैं, हम बच्चों को साहस और धैर्य रखने की बात सिखाते हैं,और खुद तुरन्त अधीर हो जाते हैं।”

“सयुंक्त संचालक, सरगुजा का आदेश जो आज निकला है उसे ध्यान से पढ़ें और राजपत्र जिसमें संविलियन का प्रकाशन किया है उसे पढ़ें…. कुछ बाते शायद छूट रही हों तो सहयोग करें…

आज जारी आदेश में एल बी संवर्ग शब्द को विलोपित करने का जिक्र है, न कि ये कहा गया कि क्रमोन्नति एल बी संवर्ग के लिये नही है…!!

सम्भावित कारण:
01:- राजपत्र के अनुसार एल बी संवर्ग हर जगह लिखना नहीं है।
02:- एल बी संवर्ग के लिए क्रमोन्नत सम्बंधित आदेश डी ई ओ से जारी होगा इसलिए हमारी जानकारी डी ई ओ मांगेंगे और वहीं से आदेश निकलेगा,जेडी से केवल नियमित शिक्षको का निकलेगा, इसलिए उनकी जानकारी जे डी कार्यालय में मांगी गई है।

“इस का सन्दर्भ डी ई ओ जशपुर द्वारा आदेश में देखा जा सकता है।”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close